और बेहतर संचार सेवाएं प्रदान करेगा बीएसएनएल

जागरण संवाददाता, देहरादून: भारत संचार निगम लिमिटेड उपभोक्ताओं को और भी बेहतर सेवा दी जाएगी। इसी विषय पर संचार निगम एक्जूक्यूटिव एसोसिएशन की एक प्रांतीय बैठक देहरादून में आयोजित की गई।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए उत्तराखंड परिमंडल के मुख्यमहाप्रबंधक महक सिंह ने कहा कि निजी कंपनियों से प्रति‌र्स्पधा को देखते हुए बीएसएनएल बेहतर व सस्ती संचार सेवा प्रदान कर रही है।
उतरांचल प्रेस क्लब में गुरुवार को आयोजित बैठक में अधिकारियों व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए महक सिंह ने कहा कि पिछले कुछ माह में निगम ने तकनीक व कार्यप्रणाली में सुधार कर लोगों में अपना विश्वास कायम किया है, परिणाम स्वरूप पिछले कुछ समय से देश भर में लाखों लोग बीएसएनएल के लैंडलाइन व मोबाइल कनेक्शन के नए उपभोक्ता बने हैं। इस अवसर पर देहरादून के महाप्रबंधक एके मित्तल ने कहा कि सभी कर्मचारी दिनरात एक कर बीएसएनएल धारकों को सेवाएं प्रदान कर रहे है। शहर में होने वाले विकास कार्यो के लिए होने वाली खुदाई जरूर कुछ परेशानी का कारण बनी थी, लेकिन इससे भी विभाग ने लोगों को कम से कम परेशानी होने दी। हाल ही में निगम ने अपनी सेवाओं के शुल्क में भारी कटौती की है, जिससे दूनवासियों में भी भारी उत्साह है। इस अवसर पर एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष एए खान, प्रांतीय अध्यक्ष जय विक्रम सिंह, प्रांतीय सचिव एसएस रौथाण, महाप्रबंधक मोबाइल सूर्यकांत, महाप्रबंधक राकेश कुमार, महाप्रबंधक ओपी कन्नौजिया, राजीव चौहान आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment