इंटरनेट को हाईस्पीड देने के लिए आए उपकरण

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : रिलायंस के फोर-जी सर्विस की टक्कर देने के लिए बीएसएनएल ने भी कमर कस ली है। महानगर में थ्री-जी की मोबाइल इंटरनेट सर्विस को 30 से 40 फीसद तेज करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए वैसे तो शहर के सभी टावर को अपग्रेड करने के लिए जेटीई के नए उपकरण आने शुरू हो गए हैं।

महानगर में बीएसएनएल के थ्री-जी मोबाइल नेटवर्क के लिए 39 टावर हैं। इन पर अभी इरेक्शन के पुराने उपकरण हैं, जिससे इसकी स्पीड भी कम है। बीएसएनएल के थ्री-जी नेटवर्क में अभी मोबाइल इंटरनेट यूजर्स को 25 से 30 एमबीपीएस (मेगाबाइट्स पर सेकेंड) की ही स्पीड मिल पा रही है। जबकि बीएसएनएल के नए जेटीई उपकरण से इसकी गति करीब 50 एमबीपीएस तक हो जाएगी, जिससे बीएसएनएल के इंटरनेट यूजर्स 30 से 40 फीसद तक स्पीड का मजा ले सकेंगे। बीएसएनएल को अभी चार टावर के लिए जेटीई के उपकरण मिल गए हैं। इन्हें अभी रोडवेज परिसर, नैनीताल बैंक के पास और जगदंबानगर में लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। चरणवार दूसरे जगहों पर भी बीएसएनएल अपने अन्य थ्री-जी के कुल 39 टावरों को भी अपग्रेड करेगा। जीएम राणा एके सिंह ने बताया कि इससे नेट को सुपरस्पीड मिलेगी।

No comments:

Post a Comment