49 में कनेक्शन, 1199 के प्लान से करो फ्री काल

छिंदवाड़ा. भारत संचार निगम लिमिटेड की नई योजना उपभोक्ताओं को आकर्षित कर रही है। 49 रुपए में नए कनेक्शन मिल रहे हैं। 1199 के प्लान से देशभर में 24 घंटे फ्री कॉल करने का मौका। इसके अलावा ब्राडबैण्ड की अनलिमिटेड सुविधा भी अतिरिक्त 49 रुपए देने पर मिल रही है।



बीएसएनएल के अनुसार ब्राडबैण्ड के लिए हर माह 200 रुपए चुकाने पड़ते हैं। अब इसमें अतिरिक्त 49 रुपए खर्च करने पर अनलिमिटेड नेट की सुविधा मिलेगी। लैण्डलाइन कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ता प्रतिदिन रात्रि नौ से सुबह सात बजे तक देशभर में फ्री कॉल कर सकते हैं। रविवार को यह सुविधा 24 घंटे मिलेगी।

यह भी जाने -
- 1199 के प्लान लेने पर 24 घंटे देशभर में फ्री बात होगी। प्लान शुल्क के अलावा 15 प्रतिशत अतिरिक्त सर्विस चार्ज देना होगा।
- 49 का कनेक्शन केवल उनको ही मिलेगा, जहां बीएसएनएल की पहुंच है।
- अब तक दो दर्जन लोगों ने 1199 का प्लान लिया है।
- 200 लोगों ने नए कनेक्शन के लिए आवेदन लगाए हैं।
- कनेक्शन लेने वाले को 6 माह 49 रुपए बिल आएंगे। उसके बाद सामन्य बिल देना होगा।


भारत सरकार ने आमलोगों के लिए अच्छी सुविधा दी है। उपभोक्ताओं का झुकाव इस तरफ हो रहा है। प्रतिदिन लोग कनेक्शन व प्लान के लिए आवेदन लगा रहे हैं। -
प्रदीप कुमार सिंह, टीडीएम भारत संचार निगम लिमिटेड छिंदवाड़ा

No comments:

Post a Comment