तो जियो को मात देने के लिए ये है बीएसएनएल का नया प्लान

स्मार्ट सिटी बनने जा रहे भागलपुर में बीएसएनएल हर चौराहे पर हॉटस्पाट लगाएगा। इससे हॉटस्पाट के दायरे में आने वाले उपभोक्ता मुफ्त में करीब 500 एमबी तक डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राउंड बेस टावर लगाने की भी योजना है। इस टावर में स्ट्रीट लाइट के साथ ट्रैफिक सिग्नल भी लगा रहेगा।

स्मार्ट सिटी में बीएसएनएल भी अपना कायाकल्प करने की योजना बना रहा है। बीएसएसनएल के पीआरओ बीएन तिवारी ने बताया कि स्मार्ट सिटी के लिए हमने अपनी योजना तैयार करनी शुरू कर दी है। इसके तहत पहले हर चौराहे पर ग्राउंड बेस टावर लगाए जाएंगे। यह टावर काफी पतले होंगे और हल्के पाइप की तरह नजर आएंगे। इन टावर में ट्रैफिक लाइट और स्ट्रीट लाइट की तरह लाइट भी लगी होगी। यह नए टावर पहली बार भागलपुर में लगाए जा रहे हैं। हर चौराहे पर इसे लगाने की योजना है। इसके बाद बीएसएनएल अपने टावरों में हॉटस्पाट भी लगाएगा। इससे उपभोक्ता 500 एमबी तक मुफ्त डाटा का इस्तेमाल कर पाएंगे।
पीआरओ ने बताया कि स्मार्ट सिटी में काम करने वाली कंपनी से यह करार किया जाएगा कि वह बीएसएनएल को इस मुफ्त सेवा के बदले कुछ राशि तय करे। हॉट स्पाट वाले टावर थ्री जी होंगे। शहर के अलावा पर्यटन क्षेत्रों में भी हॉट स्पाट वाले टावर लगाए जाएंगे। इनमें सुल्तानगंज, मंदारहिल शामिल हैं। जीरमोबाइल पर भी टावर लगेगा ताकि पर्यटन स्थल जाने वालों को रास्ते में इंटरनेट मिल सके। बीएसएनएल हॉटस्पाट की योजना युवाओं को लुभाने के लिए ला रहा है। कंपनी का विशेष जोर युवाओं पर ही है। इसलिए यह योजना लाई जा रही है।

नए प्लान में अधिक स्पीड का दावा
बीएसएनएल ने अपना नया प्लान लांच किया है। बीएसएनएल का दावा है कि यह जिओ से अधिक स्पीड देगा। कंपनी के पीआरओ विवेकानंद तिवारी ने बताया कि 351 रुपये में 1.5 जीबी, 452 रुपए में 2.5 जीबी, 651 रुपए में 5.5 जीबी, 751 में 7 जीबी, 851 में 8 जीबी और 951 में 9 जीबी डेटा मिलेगा। इस डेटा की स्पीड 88 केबीपीएस होगी जबकि जिओ की डेटा स्पीड मात्र 11 से 14 केबीपीएस है।
गांवों में लगेंगे सोलर टावर
बीएसएनएल गांवों में सोलर टावर भी लगाने जा रहा है। 42 जगहों पर यह टावर लगाए जाएंगे। शहर में लगने वाले टावरों के अलावा यह टावर होंगे। पीआरओ ने बताया कि गांवों में बिजली की समस्या रहती है इसलिए सौर ऊर्जा से चलने वाले टावर लगाए जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment