बीएसएनएल मार्च के बाद लांच करेगा 4जी

निजी कंपनियों को चुनौती देने के लिए बीएसएनएल भी अब 4जी लांच करेगा। मार्च 2017 के बाद बिहार और पूरे देश में इसकी सेवाएं शुरू हो जाएंगी। बिहार में चार जगह 4जी लांच होंगे। इनमें भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया और पटना हैं। भागलपुर में टावर लगाने के लिए जगह चिह्नित किए जा रहे हैं।

बीएसएनएल के अधिकारियों ने बताया कि बीएसएनएल का 4जी दूसरी निजी कंपनियों से अधिक स्पीड देगी। भागलपुर में इसके लिए 40 टावर लगाने का लक्ष्य है। एक टावर लगाने में एक करोड़ रुपए खर्च आते हैं। बीएसएनल का 4जी सिम भी अलग से मिलेगा। बीएसएनएल के पीआरओ बीएन तिवारी ने बताया कि दूसरी कंपनियों के 4जी को चुनौती देने के लिए भागलपुर में 20 नए 3जी टावर लगाए जा रहे हैं। यह नई तकनीक के हैं। इन टावरों के लग जाने के बाद बीएसएनएल की डेटा स्पीड 14 एमबीपीएस हो जाएगी जो 4जी के बराबर है।
बीएसएनएल के जीएम रमेश प्रसाद ने बताया कि 4जी पर अगले वित्तीय वर्ष में काम शुरू हो सकता है, लेकिन मुख्यालय से इस बारे में अभी व्यापक दिशा निर्देश नहीं मिला है। मिलने के बाद प्रक्रिया और भी तेज हो जाएगी।
बीएसएनएल ने अपना नया प्लान लांच किया है। बीएसएनएल का दावा है कि यह जीओ से अधिक स्पीड देगा। कंपनी के पीआरओ विवेकानंद तिवारी ने बताया कि 351 रुपये में 1.5 जीबी, 452 रुपए में 2.5 जीबी, 651 रुपए में 5.5 जीबी, 751 में 7 जीबी, 851 में 8 जीबी और 951 में 9 जीबी डेटा मिलेगा। इस डेटा की स्पीड 88 केबीपीएस होगी जबकि जीओ की डेटा स्पीड मात्र 11 से 14 केबीपीएस है।
बीएसएनएल गांवों में सोलर टावर भी लगाने जा रहा है। 42 जगहों पर यह टावर लगाए जाएंगे। शहर में लगने वाले टावरों के अलावा यह टावर होंगे। पीआरओ ने बताया कि गांवों में बिजली की समस्या रहती है इसलिए सौर ऊर्जा से चलने वाले टावर लगाए जा रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment