बीएसएनएल : आज से पुरानी कीमत पर मिलेगा दोगुना डाटा

भागलपुर  : बीएसएनएल ने अपने थ्री-जी इंटरनेट प्लान के दामों में कटौती तो नहीं की है, मगर प्लान पर मिलने वाले डाटा को दोगुना से चौगुना तक देने का फैसला लिया है. इससे इंटरनेट यूजर को फायदा मिलेगा. बीएसएनएल के अनुसार 291 रुपये के प्लान में अब ग्राहक को 28 दिन की वैधता के साथ आठ जीबी थ्री-जी डाटा मिलेगा. वहीं पहले इसमें दो-जीबी थ्री-जी डेटा था. वहीं 78 रपये के प्लान में दोगुना डेटा दो-जीबी थ्री-जी मिलेगा. पहले इसमें एक जीबी थी-जी डाटा मिलता था. यही नहीं  अगर कोई यूजर 3099 रुपये का इंटरनेट प्लान लेता लेता है, तो 30 दिन की वैधता के साथ 20 जीबी थ्री-जी डाटा सहित लोकल व एसटीडी किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग व तीन हजार एसएमएस की सुविधा मिलेगी.
 
इंटरनेट प्लान की कीमत 
और रिवाइज डाटा 
कीमत  पहले(डाटा) अब(डाटा)   वैधता 
78 रुपये    01 जीबी   02 जीबी   05
98 रुपये   650 एमबी 01 जीबी  14
155 रुपये   01 जीबी  02 जीबी   15 
156 रुपये 02 जीबी  03 जीबी 10
198 रुपये 01 जीबी  03 जीबी  28
291 रुपये  2.2 जीबी  08 जीबी  28
444 रुपये 03 जीबी  08 जीबी   60
451 रुपये   02 जीबी 06 जीबी 60
 80 बैलेंस   80बैलेंस    
549 रुपये   10 जीबी   15 जीबी  30
561 रुपये    05 जीबी   11 जीबी   60
821 रुपये   06 जीबी 15 जीबी  60 
बीएसएनएल प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों को सस्ती मोबाइल सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है. इंटरनेट के पुराने रेट पर ही दोगुना और इससे ज्यादा डाटा देने का फैसला लिया है. इंटरनेट यूजर को फायदा होगा.

विवेकानंद तिवारी, पीआरओ, बीएसएनएल

No comments:

Post a Comment