ओएफसी के साथ टॉवर लगाने जियो ने भेजा प्रस्ताव, अनुमति पर शुरू होंगे

दंतेवाड़ा| पूरे देश में मुफ्त में सेवाएं दे रहे रिलायंस जियो के दंतेवाड़ा में भी शुरू होने की तैयारी चल रही है, जिले में ओएफसी के साथ टॉवर लगाने रिलायंस जियो कंपनी ने जिला प्रशासन के पास प्रस्ताव भेजा है। कंपनी ने फाइबर के साथ अपना टावर लगाने पीडब्ल्यूडी, वन विभाग, नगरीय प्रशासन, राष्ट्रीय राजमार्ग, राजकीय राजमार्ग से अनुमति मांगी है।


अनुमति मिलते ही दंतेवाड़ा में इसके लिए काम भी शुरू कर दिया जाएगा। कंपनी के फाइबर के लगने से न केवल दंतेवाड़ा बल्कि सुकमा व बीजापुर जिलेवासियों को 4जी सेवा का लाभ मिलेगा व नेटवर्क की समस्या से भी मुक्ति मिल जाएगी। बताया जा रहा है आगामी जुलाई-अगस्त तक जिले में जियो की सेवाएं शुरू हो सकती हैं।

केवल दो निजी कंपनियों की सेवाएं

जिले में सरकारी कंपनी बीएसएनएल के अलावा 3 अन्य निजी कंपनियां सेवाएं दे रही हैं। बीएसएनएल की खराब सेवाओं के कारण जिलेवासियों ने निजी कंपनियों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। इन निजी कंपनियों ने भी यहां अपनी सेवाएं बढ़ानी शुरू की हैं। जिले के लोगों को जियो की सेवाएं शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है, इसकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है। न केवल दंतेवाड़ा बल्कि नक्सल प्रभावित बीजापुर व सुकमा जिले में भी जियो की 4जी सेवाएं शुरू होने के बाद मोबाइल कनेक्टिविटी का फायदा यहां के रहवासियों को मिलेगा।

एक ही फाइबर में काम

जिले में अब तक केवल बीएसएनएल का ही फाइबर लगा हुआ है। एक ही फाइबर लगा होने से यहां नेटवर्क की समस्या आए दिन रहती है। बताया जा रहा है कि फाइबर के साथ टॉवर लग जाने से दंतेवाड़ा वासियों को नेटवर्क समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

अनुमति मांगी है कंपनी ने

कंपनी ने ओएफसी के साथ टावर लगाने अनुमति मांगी है। अब तक केवल एक ही कंपनी का ओएफसी यहां लगा है। 15-20 दिन में अनुमति देने की तैयारी है। इसका फायदा सुकमा व बीजापुर जिले को भी मिलेगा। सौरभ कुमार, कलेक्टर दंतेवाड़ा 

No comments:

Post a Comment