बीएसएनएल के 1199 प्लान में अब 24 घंटे अनलिमिटेड बात

भारतसंचार निगम लिमिटेड 9 सितंबर से ब्राडबैंड का एक अन्य प्लान लांच कर रहा है। इसमें कोई भी उपभोक्ता मौजूदा ब्राडबैंड का उपभोक्ता प्लान 1199 रुपए प्रतिमाह का लेकर अनलिमिटेड फ्लैट 2 एमबीपीएस की स्पीड से डाटा यूज कर सकता है।
इसके साथ ही इस प्लान में 24 घंटे पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री बात कर सकता है। दूरसंचार के सहायक महाप्रबंधक के अनुसार बीएसएनएल उपभोक्ता 49 रुपए में नया लैंड लाइन कनेक्शन भी देना प्रारंभ कर दिया है। इसके अलावा एक्सपीरियंस 249 नाम का प्लान 9 से लागू हो रहा है। इसमें नए ब्रॉडबैंड उपभोक्ता या पुराने लैंड लाइन उपभोक्ता जिनके पास ब्रॉडबैंड नहीं है, 249 रुपए प्रतिमाह में अनलिमिटेड डाटा उपयोग कर सकते है। इसमें उपभोक्ता एक महीने में 300 जीबी से भी अधिक का डाटा उपयोग कर सकता है। 

No comments:

Post a Comment