खंडवा. निजी
क्षेत्र की जियो कंपनी को कड़ी टक्कर देने बीएसएनएल ने कई प्लान लांच किए
हैं। जो मोबाईल और लैंडलाइन के उपभोक्ताओं को नई सुविधाएं देंगे। सबसे बड़ा
बदलाव 600 रुपए इंस्टालेशन खत्म करके मात्र 49 रुपए में लैंडलाइन का
कनेक्शन मिलेगा। इसमें भी शनिवार रात से सोमवार सुबह तक ऑलइंडिया में
कॉलिंग फ्री रहेगी।
बुधवार को दूरसंचार विभाग के टीडीएम तपनकुमार
चटर्जी ने प्रेस कांफ्रेंस लेकर आधा दर्जन नए प्लानों की जानकारी दी।
टीडीएम ने कहा प्रतिस्पर्धा का समय है तो भला हम कैसे पिछे रहे। इसलिए
बीएसएनएल ने सभी लैंडलाइन प्लानों पर रात 9 से सुबह 7 बजे तक और रविवार को
खासकर दिन भी किसी भी नेटवर्क पर एसडीडी कॉलिंग की छूट दी है। इतना ही नहीं
इनटरनेट की न्यूनतम स्पीड 1 एमबीपीएस की गई है। जिससे अपलोड व डाउनलोड
करने में आसानी होगी।
ये हैं बीएसएनएल के लैंडलाइन प्लान
लैंडलाइन प्लान 49: प्लान में लैंडलाइन का मासिक किराया होगा। इसमें फ्री कॉल करने की सुविधा भी है। 600 रुपए इंस्टालेशन चार्ज खत्म किया है।
ब्रॉडबैंड अनमिमिटेड प्लान 249: इस प्लान में 1 जीबी तक 2 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। इसके बाद 1 एमबीपीएस स्पीड रहेगी। नए उपभोक्ताओं को 850 रुपए की बचत होगी।
कॉम्बो प्लान 1199: प्लान में एक महीने तक 2 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। वहीं 24 घंटे महीनेभर तक कोई भी नेटवर्क पर मोबाइल व लैंडलाइन कॉलिंग फ्री रहेगी।
एफटीएच प्लान: नई
तकनीक है ऑप्टिकल फाइबर से ब्रांडबैंड कनेक्शन दिया जाएगा। इसमें एक हजार
इंस्टालेशन, ओएनटी किराया 150 रुपए भी नहीं लिया जाएगा। यह हाईस्पीड
इंटरनेट सुविधा होगी।
ये हैं मोबाइल के पोस्ट व प्रीपेड प्लान
पोस्टपेड प्लान 1125:
किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 10 जीबी डाटा मिलेगा जो पहले 1 जीबी
ही था। वहीं 1525 के प्लान में 5 जीबी से बढ़ाकर 30 जीबी कर दिया है।
प्लान 290: इस प्लान में हरमहीने 8 जीबी डाटा मिलेगा।
प्लान 549: इस प्लान में हर महीने 15 जीबी डाटा मिलेगा।
यह भी है नए प्लान
- प्लान 340 में हर महीने 5 जीबी थ्रीजी डेटा मिलेगा।
- प्लान 365 इस प्लान में हर महीने 425 एमबी 12 महीने तक मिलेगा।
- प्लान 666 में हर महीने अनलिमिटेड डेटा, इसमें 9 जीबी तक थ्रीजी रहेगा।
- प्लान 901 में अनलिमिटेड डेटा, 15 जीबी तक थ्रीजी डेटा रहेगा।
- प्लान 1711 में अनलिमिटेड डेटा, 20 जीबी थ्रीजी डेटा मिलेगा।
- प्लान 799 में चार महीने तक 599 का चार्ज लिया जाएगा। किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग के साथ 6 जीबी डेटा मिलेगा।
No comments:
Post a Comment