जासं,रेवाड़ी:टेलीकॉम कंपनियों में मची प्रतिस्पर्धा के बीच सरकारी क्षेत्र
की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने ग्राहकों के लिए नए ऑफर की
शुरूआत की है। नए ऑफर 139 रुपये में बीएसएलएन नेटवर्क पर तथा 399 रुपये के
एसटीवी पर सभी नेटवर्क पर असीमित कॉल की सुविधा मिलेगी।
साथ ही इन पैक पर डाटा भी दोगुना कर दिया है। बीएसएनएल के सहायक महाप्रबंधक यशपाल ¨सह ने बताया कि एसटीवी 139 रुपये से ग्राहक बीएसएनएल के नेटवर्क पर 28 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉल्स व 300 एमबी डेटा तथा एसटीवी 339 में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 1 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसी तरह इंटरनेट डेटा ऑफर अंतर्गत डबल व ट्रिपल ने डाटा आफर शुरू किए हैं। अब एसटीवी 155 रुपये पर 1 की जगह 2 जीबी डाटा तथा 198 एसटीवी में 3 जीबी, 291 रुपये के एसटीवी 8 जीबी तथा एसटीवी 549 रुपये में 15 जीबी डाटा किया गया है।
साथ ही इन पैक पर डाटा भी दोगुना कर दिया है। बीएसएनएल के सहायक महाप्रबंधक यशपाल ¨सह ने बताया कि एसटीवी 139 रुपये से ग्राहक बीएसएनएल के नेटवर्क पर 28 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉल्स व 300 एमबी डेटा तथा एसटीवी 339 में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 1 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसी तरह इंटरनेट डेटा ऑफर अंतर्गत डबल व ट्रिपल ने डाटा आफर शुरू किए हैं। अब एसटीवी 155 रुपये पर 1 की जगह 2 जीबी डाटा तथा 198 एसटीवी में 3 जीबी, 291 रुपये के एसटीवी 8 जीबी तथा एसटीवी 549 रुपये में 15 जीबी डाटा किया गया है।
No comments:
Post a Comment