तेज रफ्तार वाली इंटरनेट सर्विस देने में बीएसएनएल प्राइवेट
कंपनियों से पीछे नहीं दिखना चाहती। इसलिए कंपनी जल्द 4जी से भी आगे बढ़कर
4.5जी सर्विस लाने की तैयारी में है। बीएसएनएल का दावा है कि 4.5जी की
सर्विस देश में सबसे तेज होगी। उम्मीद है कि इस साल दिसंबर या अगले साल
जनवरी तक बीएसएनएल 4.5जी सर्विस लांच कर दे।
रांची में अभी रिलायंस जीओ ग्राहकों को 4जी सर्विस दे रही है। हॉट-स्पॉट से मिलेगी सर्विस बीएसएनएल 4.5जी सर्विस के लिए हॉट-स्पॉट का इस्तेमाल करेगी। शहर के अलग-अलग इलाकों में हॉट-स्पॉट डिवाइस लगाए जाएंगे। जिसकी क्षमता 250 से 300 मीटर होगी। ग्राहक हॉट-स्पॉट ऑन कर इस सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे। ग्राहक का लोकेशन बदलने पर वहां लगे हॉट-स्पॉट से उसे सर्विस मिलेगी।
बीएसएनएल के पास 2.5 लाख मोबाइल यूसर्ज वर्तमान में बीएसएनएल के पास रांची जिला में 2.5 लाख मोइल यूजर्स हैं। वहीं लैंड लाइन और ब्रॉडबैंड के 30 हजार ग्राहक हैं। वहीं एयरटेल के पास झारखंड-बिहार सर्किल मिलाकर मोबाइल और ब्रॉडबैंड के 2.90 करोड़, आइडिया-1.11 करोड़, वोडाफोन-94.99 लाख, बीएसएनएल-34.46 लाख, रिलायंस-46.02 लाख के ग्राहक हैं।
रांची में अभी रिलायंस जीओ ग्राहकों को 4जी सर्विस दे रही है। हॉट-स्पॉट से मिलेगी सर्विस बीएसएनएल 4.5जी सर्विस के लिए हॉट-स्पॉट का इस्तेमाल करेगी। शहर के अलग-अलग इलाकों में हॉट-स्पॉट डिवाइस लगाए जाएंगे। जिसकी क्षमता 250 से 300 मीटर होगी। ग्राहक हॉट-स्पॉट ऑन कर इस सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे। ग्राहक का लोकेशन बदलने पर वहां लगे हॉट-स्पॉट से उसे सर्विस मिलेगी।
बीएसएनएल के पास 2.5 लाख मोबाइल यूसर्ज वर्तमान में बीएसएनएल के पास रांची जिला में 2.5 लाख मोइल यूजर्स हैं। वहीं लैंड लाइन और ब्रॉडबैंड के 30 हजार ग्राहक हैं। वहीं एयरटेल के पास झारखंड-बिहार सर्किल मिलाकर मोबाइल और ब्रॉडबैंड के 2.90 करोड़, आइडिया-1.11 करोड़, वोडाफोन-94.99 लाख, बीएसएनएल-34.46 लाख, रिलायंस-46.02 लाख के ग्राहक हैं।
No comments:
Post a Comment