मोबाइल नेटवर्क सर्विस प्रवाइडर कंपनियों की जारी हुई रेटिंग, सभी को पछाड़कर इस कंपनी ने किया टॉप, BSNL की बची 'लाज'

नई दिल्ली। दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ओर से जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस साल जून के अंत तक भारत में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 103.5 करोड़ पहुंच गई है। ट्राई का कहना है कि देश में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या में 0.19 प्रतिशत की मासिक वृद्धि दर्ज की गई है।



वहींं, सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी बीएसएनएल एक बार फिर शार्ष 5 टेलीकॉम कंपनियों में शामिल हो गया है। ट्राई के मुताबिक जून के अंत तक देश में मोबाइल और लैंडलाइन उपभोक्ताओं की कुल संख्या 105.98 करोड़ पहुंच गई है। इस साल मई में यह आंकड़ा 105.8 करोड़ था।



घट रही है लैंड लाइन उपभोक्ताओं की संख्या 
देश में दूरसंचार उपभेक्ताओं की संख्या में मासिक आधार पर 0.17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। ट्राई ने अपनी मासिक रिपोर्ट में बताया है कि जून के अंत तक देश में दूरंसचार घनत्व (आबादी के अनुपात में फोन कनेक्शन) बढ़कर 83.20 हो गया है। मई में यह आंकड़ा 83.14 था।



ट्राई के मुताबिक जून में लैंडलाइन उपभोक्ताओं की संख्या घटकर 2.47 करोड़ हो गई, जबकि मई में यह संख्या 2.48 करोड़ थी। कंपनियों की दृष्टि से भारती एयरटेल के साथ 14 लाख नए उपभोक्ता जुड़े हैं और उसके कुल उपभोक्ताओं की संख्या 25.57 करोड़ पहुंच गई है।



एयरटेल बनी सबसे बड़ी कंपनी 
एयरटेल इस लिहाज से भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी है। जबकि वोडाफोन दूसरे और आइडिया तीसरे नंबर पर हैं।  19.94 करोड़ ग्राहकों के साथ वोडाफोन दूसरे और 17.62 करोड़ ग्राहकों के साथ आइडिया तीसरे स्थान पर है।



ट्राई के रिपोर्ट के मुताबिक सर्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल नए उपभोक्ता जोड़ने के मामले में एयरटेल के बाद दूसरे स्थान पर रही है। बीएसएनएल के साथ 13 लाख नए ग्राहक जुड़े हैं और इस प्रकार उसके कुल ग्राहकों की संख्या 8.95 करोड़ हो गई है।



बीएसएनएल एयरसेल को पीछे छोड़ते हुए देश की शीर्ष पांच दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों में शामिल हो गई है। इस दौरान एयरसेल ने अपने खाते में 6 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। वोडाफोन 7 लाख और आइडिया 6 लाख नए ग्राहक जोड़ने में सफल रहे हैं।

No comments:

Post a Comment