GURUGRAM : मोबाइल संचार सेवा ‘फाइट’ में BSNL भी ‘खिलाड़ी’

गुरुग्राम/रिपोर्ट4इंडिया। मोबाइल संचार सेवा में सार्वजिनक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनली भी बाज़ार  में अपनी भागीदारी बढ़ाने को प्रयत्नशील है। रिलायंस जियो के बाद जिस तरह से देश में मोबाइल व इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों में प्रतिस्पर्धा बढ़ी है, उसमें बीएसएनएल भी दांव लगा रही है।
बाजार में जहां चुनौति अपने उपभोक्ताओं को बचाए रखने की है वहीं, उपभोक्ताओं की संख्या विस्तार को लेकर लुभावने टैरिफ दर की प्रस्तुती सबसे अहम है। प्रतिस्पर्धा को देखते हुए बीएसएनएल ने 31 मार्च तक उपभोक्ताओं के लिए कई आकर्षक ऑफर स्कीम जारी की है।

शनिवार को यहां सेक्टर 18 स्थित बीएसएनएल कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में बीएसएनएल गुरुग्राम के वरिष्ठ महाप्रबंधक यूएस पांडेय ने बताया कि स्कीम में एक्सपीरिएंस लैंड लाइन 49 स्कीम, फ्री नाइट कॉलिंग, एक्सपीरिएंस अनलिमिटेड बी-बी 249, नए ब्रॉडबैंड प्लान, नए एफटीटीएच प्लान, नए मोबाइल प्लान शामिल है। एक्सपीरिएंस लैंड लाइन 49 स्कीम को लेकर जानकारी दी, जिसके तहत उपभोक्ताओं को मात्र 49 रुपये प्रतिमाह में छह महीने तक ऑफर को प्राप्त किया जा सकता है। छह माह बाद यह जनरल प्लान में बदल जाएगा जो निशुल्क प्रीपेड सिम के रूप में काम करेगा।

फ्री नाइट कॉलिंग के बारे में उन्होंने बताया कि भारत में किसी भी नेटवर्क पर उपभोक्ता लैंड लाइन और चुनी हुई ब्रॉडबैंड कोम्बो प्लान के तहत मोबाइल पर प्रतिदिन रात्रि 9 बजे से सुबह 7 बजे तक फ्री अनलिमिटेड वायस काल किया जा सकता है। यह स्कीम 31 मार्च 2017 तक मान्य रहेगी। इसी तरह एक्सपीरिएंस अनलिमिटेड बी-बी-249 प्लान के तहत नए उपभोक्ता मात्र 249 रुपये में ही ब्रॉडबैंड की सेवाएं (प्रथम छह माह तक) प्राप्त कर सकते हैं।
इस दौरान यूएस पाण्डेय ने बाताया कि गुरुग्राम एसएसए के लिए बेहद ही कम दाम पर नए ब्रॉडबैंड प्लान लागू किये गए हैं, जिसके तहत ब्रॉडबैंड कॉम्बो अनलिमिटेड 499 प्लान में मासिक 12  जीबी तक 2 एमबीपीएस और इसके इसके बाद एक एमबीपीएस डाउनलोड स्पीड रहेगी। ब्रॉडबैंड कॉम्बो अनलिमिटेड 599 प्लान में 15 जीबी तक 4 एमबीपीएस 20 जीबी के बाद 1 एमबीपीएस डाउनलोड स्पीड/बैंडविड्थ रहेगी। इसी तरह से 749 प्लान में 50 जीबी तक 4 एमबीपीएस और फिर 1 एमबीपीएस डाउनलोड स्पीड/बैंडविड्थ रहेगी। उन्होंने कहा कि अन्य कंपनियों के टौरिफ प्लान को देखते हुए बीएसएनएल बेहद सस्ता डाटा उपभोक्ताओं को उपलब्ध करा रही है।

उन्होंने कहा, उनका उद्देश्य है कंपनी आकर्षक सस्ते प्लान को लेकर गुरुग्राम के उपभोक्ताओं के बीच जाए और उनका समर्थन हासिल करे।

फिलहाल गुड़गांव क्षेत्र में बीएनएनएल के करीब 36 हजार लैंडलाइन उपभोक्ता और जिनमें से करीब 17 हजार नेट कनेक्विटी के साथ हैं। उन्होंने बताया कि शहर के कुछ चिन्हित एरिया में बीएसएनएल हौट्सपौट सेवा शुरू करने जा रही है जिसके करीब 300 मीटर तक क्षेत्र में आने वाले बीएसएनएल उपभोक्ताओं को हाई स्पीड नेट सेवा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा धीरे-धीरे इसे और विस्तार दिया जा सकता है।

इस मौके पर उप महाप्रबंधक (प्रशासन) आरएन भार्गव, उप महाप्रबंधक, सुमेर सिंह यादव, उप महाप्रबंधक उपेंद्र तिवारी, सहायक महाप्रबंधक (प्रशासन) सुखवीर सिंह, लेखा अधिकारी सुरेंद्र कुमार, मंडल अभियंता इंदु कुमार, वीना चौधरी, हवा सिंह, एसडी गुप्ता  व अधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment