बीएसएनएलके आठ जूनियर इंजीनियर्स ने 2014-2015 के पैनल के जेटीओ की प्रमोशन
प्रोसेस को कैट में चुनौती दी है। 24 सितंबर एग्जाम होना है। बुधवार को
कैट में जूनियर इंजीनियर्स के वकील रोहित सेठ ने बताया कि जेटीओ की
2013-2014 के पैनल ईयर में जो प्रमोशन होनी थी, वह प्रोसेस बीच में रुक
गया।
अब जूनियर को प्रमोट करने का प्रोसेस गलत है। अगर पिछले प्रोसेस में हमारा प्रमोशन नहीं होता तो नए प्रोसेस प्रोसेस में हिस्सा लेते और परीक्षा देते। एक तरफ पहला प्रोसेस रुका हुआ है दूसरी तरफ दोबारा प्रमोशन के लिए आयोजित परीक्षा में हिस्सा लेने का मौका नहीं दिया जा रहा है। कैट ने कहा- सभी अावेदकों को परीक्षा में मौका दिया जाए।
अब जूनियर को प्रमोट करने का प्रोसेस गलत है। अगर पिछले प्रोसेस में हमारा प्रमोशन नहीं होता तो नए प्रोसेस प्रोसेस में हिस्सा लेते और परीक्षा देते। एक तरफ पहला प्रोसेस रुका हुआ है दूसरी तरफ दोबारा प्रमोशन के लिए आयोजित परीक्षा में हिस्सा लेने का मौका नहीं दिया जा रहा है। कैट ने कहा- सभी अावेदकों को परीक्षा में मौका दिया जाए।
No comments:
Post a Comment