16 तक वेतन नहीं तो, श्रम विभाग में करेंगे तालाबंदी

बीएसएनएलके अधिकारियों ने तीन सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को धरना दिया। शहीद चौक स्थित टेलीफोन भवन, जुमार नदी के पास स्थित एआरटीटीसी बिल्डिंग सहित सभी जिला हेड क्वार्टर में ग्रुप और बी (आईटीएस को छोड़) अधिकारियों ने मांगों के समर्थन में नारे लगाए।
उन्होंने कहा कि स्टैंडर्ड पे स्केल लेकर रहेंगे। सुपर एनुएशन बेनीफिट चाहिए। एआईबीएसएनएलईए के अध्यक्ष महीपाल सिंह ने बताया कि बीएसएनएल केंद्र सरकार के पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग होते हुए भी यहां भेदभाव हो रहा है। प्रोमोशन के साथ साथ रिटायरमेंट बेनीफिट में विसंगति है।

अगले साल होने वाले पे रिविजन में सारी विसंगतियां दूर करने के लिए धरना दिया जा रहा है। अधिकारियों का कहना था कि जिस पद के लिए वेतन मिल रहा है, उसी पद के अनुसार जिम्मेदारी और सुविधा मिले, तो बात बनेगी। मौके पर एआईबीएसएनएलईए, एआईजीईटीओए और एसएनईए के महिपाल सिंह, अरविंद, रंजन कुमार राम, गोपाल प्रसाद, विशाल कुमार, एचके विजय, दीपा मुर्मू, संजय कुमार, एके झा, अजय कुमार, पीके मिश्रा, एसके प्रसाद, एचएन तिवारी, राजेश विश्वकर्मा, प्रकाश साव, ब्रजेश सिंह, सुमित मुखर्जी सहित सभी सदस्य उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment