ट्राई के एप से 30 जगह डेटा स्पीड जांची, 6 एमबीपीएस भी नहीं मिली

जोधपुर.जोधपुर में 3जी के बाद 4जी सेवा भी प्रायोगिक तौर पर शुरू हो चुकी है। 4जी की स्पीड 100 एमबीपीएस से 1 जीबीपीएस और 3जी की 5 से 21 एमबीपीएस होनी चाहिए। भास्कर ने असलियत जानने के लिए टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई के आधिकारिक एप माई स्पीड से एक दिन के 24 घंटे में शहर की 30 जगहों पर जाकर स्पीड चेक की। लेकिन दिन में सिर्फ एक-दो जगह 4जी की अधिकतम स्पीड 3 एमबीपीएस मिली।

यहां तक कि एयरपोर्ट जैसी जगह पर भी स्पीड 3.8 एमबीपीएस थी। शहर की सबसे पॉश कॉलोनी शास्त्रीनगर में डाउनलोड स्पीड एक एमबीपीएस भी नहीं। जोधपुर रेलवे स्टेशन पर हाल में गूगल रेलवायर फ्री वाई-फाई शुरू किया। की। यहां भी स्पीड 0.62 ही थी। मामले पर जियो के राजस्थान प्रवक्ता बोले- स्पीड 12-14 एमबीपीएस से कम नहीं होनी चाहिए। एप पर कई बार यह पकड़ में नहीं आती।
बीएसएनएल के महाप्रबंधक पंकज भंडारी ने कहा कि अभी टेस्टिंग का काम चल रहा है। हमें वाई-फाई जोन हैंडओवर नहीं हुए हैं। जब हो जाएंगे, तब हम लोगों अच्छी स्पीड भी देंगे। इधर, 3जी सेवा देने वाली प्रमुख कंपनियों में एक की बासनी इंडस्ट्रियल एरिया में रात 10.32 बजे डानलोड स्पीड 5.49 और अपलोड 2.51 एमबीपीएस थी। जबकि दूसरी की भगत की कोठी में रात 11 बजे डाउनलोड स्पीड 3.49 और अपलोड स्पीड 2.52 एमबीपीएस थी।

20 हॉट स्पॉट जो चालू ही नहीं

सरकारी कंपनी ने 4जी के लिए शहर में 21 लोकेशन पर 35 एक्सेस प्वाइंट लगाए। इनमें एमजीएच के सामने गांधी टॉवर, पावटा सर्किल, बी रोड पर ओशो टॉवर, सरदारपुरा में भाटी टी, सरदारपुरा, शास्त्री नगर व मानजी का हत्था टेलीफोन एक्सचेंज के उपभोक्ता सेवा केंद्र, स्टेशन रोड, कल्पतरू जैन ट्रेवल्स, एयरपोर्ट, सर्राफा बाजार, आरटीओ बीजेएस कॉलोनी, नई सड़क गणपति टावर, जीरा मंडी और एम्स परिसर शामिल हैं। लेकिन इनमें 20 बंद पड़े हैं।

No comments:

Post a Comment