मेडिकल भत्ता बहाल करने, 7000 बोनस देने की मांग

बीएसएनएलतथा उनके साथी यूनियनों ने दिल्ली हेडक्वार्टर के आदेश अनुसार रोपड़ बीएसएनएल दफ्तर के सामने एक दिवसीय भूख हड़ताल की। हड़ताल के दौरान कर्मियों ने मांगों को लेकर मैनेजमेंट के खिलाफ नारेबाजी भी की।
उन्होंने मेडिकल यात्री भत्ता बहाल करने, कम से कम बोनस 7000 रुपए करने, ठेकेदारी सिस्टम बंद करने, नई भर्ती खोलने, रेगुलर मजदूर की इंक्रीमेंट बहाल करने, एससी/एसटी की बैकलॉग पदों की भर्ती करने की मांग की। इस दौरान सरवण कुमार ने बीएसएनएल मैनेजमेंट को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी तो हड़ताल जारी रहेगी और संघर्ष तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा टालमटोल की नीति नहीं चलने देंगे. हक लेकर ही रहेंगे। इस मौके पर तरलोचन सिंह, सरवण कुमार, जगदीप सिंह, विनोद चौहान, सुरजीत सिंह, नर सिं दास, गोरी शंकर भी मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment