बीएसएनएल कार्यालय में टेंडर डालने के दौरान हंगामा

अमर उजाला ब्यूरो/फर्रुखाबाद डिजिटल इंडिया के तहत ग्रामीण इलाकों को ब्राडबैंड से जोड़ने के लिए मंगलवार को बीएसएनएल कार्यालय में टेंडर डालने की प्रक्रिया में पूर्वांचल के ठेकेदारों ने दबंगई की। जिसके चलते टेंडर काफी देर तक नहीं पड़ सके।

इस दौरान दो असलहाधारियों राजेश चतुर्वेदी और बृृजेश चतुर्वेदी के पहुंचने पर सीओ की उनसे नोकझोंक हो गई, जिससे वहां हंगामा होने लगा। सीओ ने दोनों भाइयों को हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान कर कोतवाली भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

   
केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया योजना के तहत कमालगंज ब्लाक के 98 ग्राम पंचायतों को ब्राडबैंड और इंटरनेट से जोड़ने के लिए आप्टिकल फाइबर केबल डालने का 3.50 करोड़ का ठेका उठना है। इसके तहत दूर संचार कार्यालय के मंडल अभियंता प्रशासन योजना के कक्ष में टेंडर डालने के लिए पेटी रखी गई।

टेंडर सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक पड़ना था। जब एक ठेकेदार टेंडर डालने के लिए पहुंचा तो पूर्वांचल के ठेकेदारों ने उसे टेंडर डालने से मना कर दिया गया। इसको लेकर हंगामा होने लगा। विवाद होने पर इसकी शिकायत कुछ ठेकेदारों ने लखनऊ के बीएसएनएल अधिकारियों से कर दी।

इसके बाद बीएसएनएल अफसरों ने एसपी राजेश कृष्ण को घटना की सूचना दी। इसके बाद सीओ सिटी आलोक सिंह, शहर कोतवाली के एसएसआई मिर्जा सदरे आलम बेग फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने वहां से अराजकतत्वों को बाहर निकाल दिया। इसके बाद दोपहर करीब 1:50 बजे टेंडर पड़ सके। इस बीच फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले दो फौजी भाइयों को पुलिस ने असलहे लेकर आने पर रोक लिया। सीओ की उनसे नोकझोंक होने लगी। देखते ही देखते हंगामा होने लगा।

सीओ ने दोनों को हिरासत में लेकर कोतवाली भिजवाया। सीओ ने बताया कि दोनों भाइयों के पास दो पिस्टल और एक राइफल थी। इनके लाइसेंस जम्मू कश्मीर के बने हुए हैं। जब उन लोगों से सेना का कार्ड मांगा तो वह लोग अपना आईकार्ड नहीं दिखा पाए। उन्होेंने बताया कि लाइसेंस की जांच कराई जाएगी।

इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी। उधर, इस टेंडर के नोडल अधिकारी एसडीओ जागेश्वर वर्मा ने बताया कि शिकायत होने पर अब टेंडर 29 सितंबर को खोले जाएंगे। इसके अलावा अन्य लोगों के भी दूसरी पेटी में टेंडर डलवाए जाएंगे। मंगलवार को करीब छह-सात टेंडर पड़े हैं।

No comments:

Post a Comment