बदल रही टेलीकॉम की दुनिया, डॉटा के साथ बोनस में मिलेगी कॉल सुविधा

नई दिल्ली जियो रिलायंस ने इसकी शुरूआत कर दी है। रिलायंस जियो ने अपने सभी उपभोक्ताओं को वॉयस कॉल फ्री की सुविधा प्रदान की है। रिलायंस जियो का उद्धघाटन करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा था कि अब जियो डिजिटल लाइफ और साथ ही जीवन भर मुफ्त कॉलिंग का लाभ उठाइए।





विकसित देशों में पहले ही हो चुकी है शुरुआत 50 अरब डॉलर की जिस भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में कंपनियों की आय का मुख्य स्रोत ही वॉयस कॉल हो, उसमें जियो के फ्री वॉयस कॉल आॅफर ने उथल-पुथल मचा कर रख दी है।




लेकिन अगर हम वैश्विक ट्रेंड को देखें इसमें अनहोनी जैसी कोई बात नहीं है। अमरीका और ब्रिटेन समेत कई विकसित देशों में वॉयस कॉल पहले ही फ्री हो चुके हैं। अमरीका के सबसे बड़े नेटवर्क एटीएंडटी ने 2011 में ही मोबाइल से कॉलिंग फ्री कर दी थी। बीएसएनएल ने घटा दी हैं कॉल की दरें भारत में जियो ने इसकी शुरुआत कर दी है।




जियो के बाद बीएसएनएल ऐसे प्लान लेकर आया है जिसमें काफी कम कीमत पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दी जा रही है। बीएसएनएल का ऐसा ही एक प्लान है 48 रुपये में अनिलिमिटेड लोकल कॉल तथा 98 रुपये में अनलिमिटेड लोकल तथा एसटीडी कॉल का आॅफर।



लेकिन इसमें शर्त यही है कि आपका मासिक बिल 700 रुपये प्रतिमाह से अधिक होना चाहिए। इसी तरह से बीएसएनएल ने अब 1199 रुपये में 2 एमबीपीएस स्पीड के इंटरनेट के साथ अनलिमिटेड लोकल कॉल और एसटीडी कॉल का नया आॅफर भी शुरू किया है।




अंबानी का बयान है संकेत इस ट्रेंड पर अगर नजर डाली जाए तो यह साफ है कि वह दिन दूर नहीं जब दूसरी निजी कंपनियां भी इसी राह पर चलेंगी और वॉयस काल की कीमत नाम के बराबर हो जाएगी तथा डाटा मुख्य होता जाएगा। ​मुकेश अंबानी का बयान कि आगे आने वाले 20 सालों में देश में टेलीकॉम की दु​निया पूरी तरह से बदल जाएगी, इसी तरफ इशारा करता है।

No comments:

Post a Comment