वेतन विसंगतियों के विरोध में संचार अधिकारियों का धरना

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : वेतन विसंगतियों के विरोध में संचार अधिकारियों ने दो दिवसीय धरना शुरू कर दिया है। बीएसएनएल को निजी क्षेत्र में जाने से रोकने के लिए कमर कस ली है। सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मांगें नहीं मानीं तो संचार सेवा ठप करने को बाध्य होंगे।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बीएसएनएल एक्जीक्यूटिव के बैनर तले संचार निगम के अधिकारी व इंजीनियरों ने मुख्य एक्सचेंज गेट के बाहर दो दिवसीय धरना शुरू कर दिया है। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि संचार निगम के अधिकारियों के वेतन में विसंगतियां हैं, जिन्हें सुधारने की लंबे समय से मांग की जा रही है। लेकिन प्रबंधन इस ओर ध्यान तक नहीं दे रहा है। प्रबंध तंत्र द्वारा अधिकारियों को कोरा आश्वासन दिया जा रहा है। जिसे लेकर अधिकारियों में आक्रोश है।

केंद्र सरकार व संचार मंत्रालय बीएसएनएल के विकास पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। केंद्र की मंशा है कि संचार निगम को प्राइवेट कंपनियों को सौंप दें, लेकिन ऐसा हरगिज नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान अतुल प्रकाश गुप्ता, भुवनेश शर्मा, राकेश विष्ट, हर प्रकाश, अनुराग शुक्ला, अनुराग मेहरोत्रा उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment