बीएसएनएल देगी सबसे सस्ती सेवा, कल होगी घोषणा

रिलायंस जियो 4जी सर्विस को टक्कर देने के इरादे से सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अब मैदान में गई है। बीएसएनएल अपने सारे प्लान शुक्रवार यानी 9 सितंबर से बाजार में उतार रही है। 4जी नेटवर्क की दुनिया में भारत में रिलायंस जियो के दस्तक देने के बाद से दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को भी अपने डेटा पैक सस्ते करने पड़े हैं।
एक रुपए से कम में भी 1 जीबी डेटा : भारतीयसरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने ब्रॉडबैंड कस्टमर्स के लिए 1 रुपए से कम में भी 1 जीबी डेटा प्लान लॉन्च किया। बीएसएनएल अब रिलांयस जियो के साथ टैरिफ-दर-टैरिफ प्रतिद्वंद्विता कर रही है। बीएसएनएल ने 249 रुपए माह में हाई स्पीड अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड के साथ मुफ्त कॉलिंग देने की घोषणा की है। जबकि जियो की शुरुआत 149 रुपए से होती है। कंपनी ने 50 रुपए में 1 जीबी डेटा देने की घोषणा भी की है।

बीएसएनएलका प्लान : बीएसएनएलके इस प्रमोशनल अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान का नाम एक्सपीरियंस अनलिमिटेड BB 249 है। इसमें यूजर्स अनलिमिटेड डेटा एक्सेस कर सकेंगे। जिसमें एक जीबी की दर 75 पैसे होगी। प्लान में मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। मात्र 49 रुपए प्रति माह के खर्च पर लैंडलाइन कनेक्शन मिल जाएगा। हालांकि इसपर टैक्स भी लगेगा। यह प्लान कल से (शुक्रवार, 9 तारीख)से शुरू होगा और सिर्फ 6 महीनों के लिए रहेगा। यह प्लान नए ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है।

No comments:

Post a Comment