केंद्र सरकार पर बरसे बीएसएनएल कर्मी

हमीरपुर: अखिल भारतीय नॉन एग्जीक्यूटिव की यूनियनों एवं एसोसिएशन के यूनाइटेड फोरम के आह्वान पर दूरसंचार जिला हमीरपुर के लगभग 30 कर्मचारियों ने अपनी मांगों के हल न होने के कारण महाप्रबंधक दूरसंचार जिला हमीरपुर के कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया तथा केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।



धरने में बैठे बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन के जिला सचिव एएस कौंडल, कर्म सिंह ठाकुर, हीरा लाल स्याल सहित अन्य ने मांग उठाई कि पहली जनवरी, 2007 से लागू होने वाले वेतन संशोधन पर वार्ता शीघ्र बुलाई जाए जबकि दशहरे से पहले एडहॉक न्यूनतम बोनस 7 हजार रुपए दिया जाए। उन्होंने मांग रखी कि नॉन एग्जीक्यूटिव प्रमोशन पॉलिसी को लागू करने में मैनेजमैंट द्वारा उत्पन्न की गई पेचीदगियों को हल किया जाए तथा 1 अक्तूबर, 2000 से सीडीए पे-स्केल को आईडीए पे-स्केल में परिवर्तित करते समय पैदा हुए पे-अनामलीज का शीघ्र समाधान किया जाए।


बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन ने मांग रखी कि कैजुअल मजदूर व ठेका मजदूरों को शीघ्र नियमित किया जाए तथा उनके समकक्ष कर्मचारियों जिनका काम वे कर रहे हैं, के बराबर वेतन दिया जाए। बीएसएनएल के कॉल सैंटर बीएसएनएल कर्मचारियों द्वारा ही चलाए जाएं तथा आऊटसोर्सिंग बंद की जाए। कैजुअल मजदूरों एवं ठेका मजदूरों को न्यूनतम वेतन देने, ईपीएफ, ईएसआई इत्यादि के मामलों में लेबर लॉ लागू किए जाएं तथा उनके वेतन आईडीए पे-स्केल पर आधारित संशोधित किए जाएं।

No comments:

Post a Comment