जियो से भी सस्ती टैरिफ प्लान लाएगी BSNL, 2जी, 3जी वालों के लिए भी खुशखबरी

नई दिल्ली: पब्लिक सेक्टर की दूर संचार कंपनी बीएसएनएल  रिलांयस की सस्ती मोबाइल सेवा जियो को टक्कर देने की तैयारी में है. कंपनी जियो से भी सस्ती मोबाइल सेवा देने के लिए अपने टैरिफ में बदलाव करने की योजना बना रही है.

बीएसएनएल के इस कदम से मोबाइल सेवा बाजार में सस्ती कॉल दरों की नई होड़ शुरु होने की संभावना बढ़ गई है. रिलायंस जियो की तर्ज पर बीएसएनएल भी अपने उपभोक्ताओं को फ्री वॉयस कॉल सेवा मुहैया कराने की प्लानिंग कर रही है. कंपनी की तरफ से यह फ्री वॉयस कॉल सेवा नई प्रतिद्वंदी कंपनियों से कम दर पर उपलब्ध कराने की संभावना जताई जा रही है.
बीएसएनएल की इस प्रस्तावित योजना की खासियत यह है कि कंपनी यह सेवा अपने 2 जी और 3 जी उपभोक्ताओं को भी देगी, जिससे सस्ती कॉल दरों का लाभ उठाने वाले युजर्स की संख्या काफी बढ़ जाएगी. गौरतलब है कि रिलायंस जियो की सेवाएं सिर्फ 4जी उपभोक्ताओं के लिए हैं.
बीएसएनएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव का कहना है कि कंपनी जियो से भी सस्ती मोबाइल सेवा देने की ओर बढ़ रही है. बीएसएनएल नए साल पर फ्रेश ऑफर के तहत लाइफ टाइम फ्री वॉयस कॉल सेवा देने की तैयारी कर रही है. कंपनी जनवरी से जीरो वॉयस टैरिफ की शुरुआत करेगी जो रिलायंस जियो के इंट्री शुल्क 149 रु. से भी कम कीमत पर उपलब्ध होगा. ये सुविधा उनको भी मिलेंगी जो बीएसएनएल की लैंडलाइन सेवा का इस्तेमाल करते हैं.
जानकारों का मानना है कि बीएसएनएल के इस सस्ती कॉल-दर सेवा से एयरटेल, वोडाफोन, एयरसेल और आइडिया जैसी दूसरे दूरसंचार कंपनियों पर कॉल-दर में कटौती का दबाव बढ़ेगा. ऐसे में आने वाले समय में टेलिकॉम बाजार में सस्ती सेवाओं की एक नई प्रतिस्पर्धा शुरू हो सकती है जो मोबाइल को ज्यादा हाथों तक पहुंचाने के लक्ष्य में मददगार साबित हो सकती है.

बहरहाल, घाटे में चल रही सार्वजनिक दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के लिए सस्ती सेवा बहाल कर पाना एक चुनौती है.

No comments:

Post a Comment