BSNL और जियो में प्राइस वॉर, 2 रुपए से शुरू होगा टैरिफ प्लान

नई दिल्ली. रिलायंस जियो की 4जी स्कीम लागू के बाद से बीएसएनएल सस्ते ऑफर लेकर आ रही है। अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा ही नहीं, बल्कि अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी दे रही हैं। बीएसएनएल अपने टैरिफ में कटौती करने जा रही है ताकि वह रिलायंस जियो को टक्कर दे सके। टेलीकॉम कंपनियों में प्राइस वॉर चल रहा है।

बीएसएनल भी अपने नेटवर्क पर मुफ्त में कॉल करने की सुविधा दिए जाने की तैयारी में है। साथ ही वह ऐसे प्लान्स पर विचार कर रहा है जो जियो से भी सस्ता साबित होंगे। खास बात यह है कि जियो के ऑफर सिर्फ 4G यूजर्स ही इस्तेमाल कर पाएंगे, लेकिन बीएसएनएल के प्लान्स 2G और 3G यूजर्स के लिए भी होंगे।

telecom के अनुसार, बीएसएनएल के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपम श्रीवास्तव ने टाइम्स ऑफ इंडिया के बताया है, ' हम मार्केट में जियो के परफॉर्मेंस का नजदीकी से अध्यन कर रहे हैं। हम भी अगले साल से लाइफ टाइम फ्री वॉयस कॉल प्लान के साथ बाजार में होंगे।' उन्होंने कहा है कि वो सिर्फ 2-4 रुपए का प्लान लाएंगे जो जियो से भी सस्ता होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी जनवरी से जिरो वॉयस टैरिफ प्लान लॉन्च कर सकती है। इसकी शुरुआती कीमत 149 रुपए होने की खबर है जो रिलायंस जियो से भी कम है। इससे पहले 249 रुपए में 300 जीबी डेटा का प्लान लाने वाली बीएसएनएल ग्राहकों के लिए एक और प्लान लेकर आई थी जिसका नाम BBG Combo ULD 1199 दिया है।

No comments:

Post a Comment