अब दिल खोलकर चलाइए इंटरनेट, BSNL दे रहा है 83 पैसों में 1GB 4G डाटा

नई दिल्ली। रिलायंस जियो के आने के बाद सभी टेलीकॉम कंपनियों के होश के उड़ गये हैं। सभी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने-अपने डाटा प्लान के चार्जेज में कमी की है ।

इसी को देखते हुए भारत संचार निगम लिमिटेड यानी कि बीएसएनएल कैसे पीछे रह सकती है। जी हां,  अपने सभी यूज़र्स को बीएसएनएल ने 83 पैसे में 1 जीबी डाटा देने का प्लान लागू किया । वहीं रिलांयस जियो के ऑफर से कई गुना सस्ता है। आपको बता दें कि रिलायंस जियों ने 50 रुपए में 1 जीबी डाटा देने का ऑफर दिया है।
बीएसएनएल लांच करने जा धमाकेदार ऑफर
इसी को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि सबसे सस्ता इन्टरनेट पैक रिलांयस जियो नहीं बल्की बीएसएनल दे रही है। जी हां बता दें कि इससे पहले बीएसएनल ने यह घोषणा की थी कि वो शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में ब्राडबैंड के सभी उपभोक्ताओं को मात्र 249 रूपये में 300 जीबी तक का डाटा देगी । BSNL 83 पैसे में 1 जीबी डाटा देने का प्लान लागू किया है।

बीएसएनएल ने एक्सपीरियंस अनलिमिटेड बीबी-249 प्लान भी जारी किया है। बीएसएनएल का ये प्लान अर्बन और रूरल दोनों एरिया के लिए है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह एक प्रमोशनल प्लान है, जिसकी अवधि मात्र 6 महीने तक के लिए मान्य है ।

No comments:

Post a Comment