आईडिया का सुपर प्लान-255 रू में 10 जीबी 4 जी डाटा

नई दिल्ली। जियो, एयरटेल, वोडाफोन और बीएसएनएल के बाद अब आईडिया भी अपने ग्राहको को आर्कषित करने की होड़ में लगी हुई है। मात्र 1 रू में अनलिमिटेड 4 जी इंटरनेट के बाद आईडिया ने हाल ही में एक और धमाकेदार ऑफर पेश किया है।

आईडिया के इस नये प्लान को पाने के लिए बस आपको अपना फोन अपडेट करना होगा और उसके बाद आपको मिल सकता है 1जीबी डाटा की बजाए 10 जीबी डाटा मतलब पुरे 9 जीबी डाटा मुफ्त।
यह ऑफर उन के लिए है जो कि नए 4जी हैंडसेट का इस्तेमाल करते है या फिर करने वाले हैं। उन यूज़र्स को 1जीबी डाटा के साथ 9जीबी एडिशनल डाटा मिलेगा। जसकी वेलेडीटी 28 दिनों तक की होगी।आईडिया का यह 1जीबी इंटरनेट प्लान मात्र 255 रुपए में उपलब्ध है।
इस ऑफर को पाने के लिए आप अपने आईडिया 4 जी वाले फोन से आईडिया के 9 जीबी डाटा वाले ऑफर पर जाये और वहां लेट्स गेट स्टाटेड पर क्लिक करें। उसमेें अपना मोबाईल नम्बर भरे और फिर ओटिपी नम्बर से वेरिफाय कर डाटा को एक्टीवेट करने की प्रकिया को समाप्त करें।

अब आपको अपने फोन में 255 रूपय का डाटा प्लान डलवाना होगा, यह राशि सर्किल के हिसाब से अलग हो सकती है। रिचार्ज होते ही आपके नम्बर पर अतिरिक्त 9 जीबी डाटा़ 255 रूपय का क्रेडिट कर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment