Jio को जवाब देने के लि‍ए तैयार BSNL, कस्‍टमर्स को देगी 600 टेराबाइट मोबाइल ब्रॉडबैंड

नई दि‍ल्‍ली। रि‍लायंस जि‍यो के फ्री कॉलिंग और इंटरनेट डाटा के जवाब में एयरटेल, वोडाफोन, आइडि‍या और बीएसएनएल ने भी अपने ऑफर्स पेश कि‍ए हैं। इसी क्रम में सरकारी टेलि‍कॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपनी मोबाइल ब्रांडबैंड क्षमता को दोगुना कर एक माह में 600 टेराबाइट करने की योजना बना रही है।
कंपनी ने क्‍या कहा...
बीएसएनएल के चेयरमैन और एमडी अनुपम श्रीवास्‍तव ने कहा कि‍ हमारे नेटवर्क पर मोबाइल डाटा का यूज काफी तेजी से बढ़ा है। हम अपने डाटा नेटवर्क की क्षमता बढाएंगे ताकि हाईस्पीड 3जी व दूसरी सर्वि‍सेज उपलब्ध करा सकें। नवंबर तक साउथ में हम अपनी क्षमता को दोगुना कर 600 टीबी व अन्य क्षेत्र में 450 टीबी करेंगे।
लगातार बढ़ रहा है डाटा यूज
श्रीवास्‍तव ने कहा कि‍ 2012 में बीएसएनएल के नेटवर्क पर डाटा यूज करीब 80 टीबी था। हाल ही की 3जी इंटरनेट योजना के बाद डाटा यूज में अचानक उछाल आया है। जुलाई में यह लगभग 279 टीबी रहा जो बढ़कर अब 353 टीबी हो गया है।
बीएनएसएल का लेटेस्‍ट प्‍लान...

श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी ने हाल ही में 1099 रुपए अनलिमिटेड 3जी की जो प्‍लान शुरू कि‍या है वह बीएसएनएल के नेटवर्क पर डाटा की मांग बढ़ने का बड़ा कारण है। उन्होंने कहा कि इस प्लान में प्रति यूजर्स औसत डाटा डाउनलोड 292 जीबी या 66जीबी प्रति माह है। यह एक तरह से स्मार्टफोन पर एक महीने में बालीवुड की लगभग 100 फिल्में डाउनलोड करने के बराबर है। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल किसी भी अन्य कंपनी से मुकाबला करने को तैयार है।

No comments:

Post a Comment