TOURIST PLACES पर एमटीएनएल, बीएसएनएल देगा वाईफाई

 NEW DELHI : BSNL, MTNL के साथ मिलकर टूरिज्म मंत्रालय ने सभी राज्यों टेलिकोम सर्विस प्रोवाइडर के साथ करार पर SIGN किेए है जिसमें वह देश के टॉप 100 टूरिस्ट जगहों पर WIFI की सुविधा देगा।

टूरिस्म सेक्ररेटरी विनोद जुत्शी ने बताया कि "आने वाले 6 महीनों में कुल 100 टूरिस्ट जगहों की पहचान की जाएगी जिसमें दुनिया की ऐतिहासिक धरोहर भी शामिल होगी।
जुत्शी ने कहा कि मंत्रालय पहले ही 30 टूरिस्ट जगहों पर वाईफाई की सेवा दे रहा है जिसमें आंध्र प्रदेश का त्रिमुला मंदिर, बोधगया बिहार, खजूराहों(मध्य प्रदेश), वारानासी के घाट, फतेहपूर सिकरी और ताजमहल(उत्तर प्रदेश) शामिल हैं।
जुत्शी ने कहा कि अन्य 70 लोकेशनस को आने वाले 6 महीनों में फाइनल कर लिया जाएगा जिसके बाद इसकी कुल संख्यां 100 हो जाएगी।
इस पहल से टुरिस्टस को अपनी फोटोस और विडियो को उसी समय सोशल मीडिया पर अपलोड करने की सुविधा मिलेगी। यूनियन टूरिस्ट मंत्री महेश शर्मा ने बताया कि "टुरिस्टस को बेहतर वाईफाई की सुविधा प्रदान की जाएगी और इसके लिए हम पुरी तरह से प्रयास कर रहे है।"

No comments:

Post a Comment