नई दिल्ली (टीम डिजिटल): सरकारी टेलीकॉम
कंपनी बीएसएनल ने नए साल के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए कुछ नए ऑफर्स पेश
किए है। कंपनी ने 5 नए ऑफर पेश किए हैं। कंपनी के ये ऑफर 6 रुपये से लेकर
339 रुपये तक के ऑफर शुरू हुए हैं।
6 रुपये के प्लान में बीएसएनएल के ग्राहकों को 100 रुपये का टॉकटाइम दिया गया। इसके अलावा 300 एमबी डाटा भी दिया जाएगा। इसमे ऑफर में कॉल प्रति सेकण्ड के हिसाब से कटेगी।
7 रुपये के प्लान में भी 100 रुपये का टाकटाइम उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही 300 एमबी डाटा भी उपलब्ध कराए जाएंगे। लेकिन ये ऑफर नए नंबरों पर उपलब्ध होंगे। इसमे कॉल प्रति मिनट के हिसाब से कटेगी।
No comments:
Post a Comment