भागलपुर। अपने अपभोक्ताओं के लिए बीएसएनएल नया प्लान लांच किया है।
बीएसएनएल के अधिकारियों के अनुसार 149 रुपये एवं 439 रुपये का नया प्लान
लांच किया गया है। 149 रुपये के प्लान में किसी भी नेटवर्क पर एक महीने तक
अनलिमिटेड बात की जा सकती है।
वहीं 439 रुपये के प्लान में किसी भी नेटवर्क पर तीन महीने तक अनलिमिटेड बात करने की सुविधा है। लेकिन इन दोनों प्लान की सुविधा नए सिमधारकों के लिए है। उन्होंने बताया कि ये दोनों योजनाएं तीन-चार दिनों से लागू है।
वहीं 439 रुपये के प्लान में किसी भी नेटवर्क पर तीन महीने तक अनलिमिटेड बात करने की सुविधा है। लेकिन इन दोनों प्लान की सुविधा नए सिमधारकों के लिए है। उन्होंने बताया कि ये दोनों योजनाएं तीन-चार दिनों से लागू है।
No comments:
Post a Comment