हिमांशु धवल/अजमेर। निजी मोबाइल कम्पनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए बीएसएनएन नित नई योजनाएं ला रहा है। अब
जल्द ही बीएसएनएल उपभोक्ताओं को एक और सुविधा मिलने जा रही है। इसके तहत
उपभोक्ता एक ग्रुप बनाकर आपस में फ्री बात कर सकेंगे, वह भी अनलिमिटेड।
इसमें मात्र एक उपभोक्ता को हर महीने न्यूनतम बिल भरना होगा। ग्रुप में 25
से 10 हजार तक लोगों को जोड़ा जा सकता है।
भारत दूरसंचार निगम के एक्सचेंज अब तक पुरानी ईडब्ल्यूएसडी कार्ड तकनीक पर काम कर रहे थे। इन्हें अब स्वदेशी एनजीएन (नेस्ट जनरेशन नेटवर्क स्वीच) में बदला जा रहा है।
देश के ए श्रेणी के शहरों में तो इन्हें बदला भी जा चुका है। अब बी श्रेणी के शहरों में यह कार्य चल रहा है। इसके तहत प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, कोटा और अजमेर में एक्सचेंज को एनजीएन तकनीक में बदला जा रहा है।
इसके बाद सी और डी श्रेणी के शहरों में काम होगा। एनजीएन एक्सचेंज का कार्य जिन शहरों में पूरा होता जा रहा है, वहां के उपभोक्ता ग्रुुप बनाकर आपस में बात कर सकेंगे।
अजमेर में 23 हजार में से 3500 को बदला जा चुका है। उक्त सुविधा के लिए नम्बर बदलने और नए कनेक्शन की आवश्यकता भी नहीं होगी। अजमेर में उक्त सुविधा अप्रेल तक प्रारंभ होने की उम्मीद है।
यह करना होगा
उक्त सुविधा लेने के लिए उपभोक्ता को एक्सचेंज में जाकर आवेदन करना होगा और ग्रुप के सदस्यों के नम्बरों की सूची आदि उपलब्ध करानी होगी। उपभोक्ता के ग्रुप की संख्या के अनुसार प्लान लेना होगा। इसमें बेसिक फोन और मोबाइल दोनों उपभोक्ता शामिल हो सकेंगे। वीडियो कॉलिंग आदि की सुविधा के लिए नया उपकरण लेना होगा। काम पूरा होने के बाद अधिकृत रूप से प्लान आदि जारी होंगे।
फैक्ट फाइल
23 हजार उपभोक्ता अजमेर शहर में
- 16 हजार ब्रॉडबैंड कनेक्श अजमेर में
- 2 लाख मोबाइल उपभोक्ता जिले में
अजमेर टेलीफोन एक्सचेंज में 27 हजार लाइनों को एनजीएन में बदला जा रहा है, इसका उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक ने किया। एक्सचेंज के 3500 को शिफ्ट किया जा चुका है। इसके पूरा होने पर उपभोक्ताओं को ग्रुप बनाकर बात करने सहित कई सुविधाएं मिलेगी।
- नरसीलाल मीणा, मुख्य महाप्रबंधक बीएलएनएल
भारत दूरसंचार निगम के एक्सचेंज अब तक पुरानी ईडब्ल्यूएसडी कार्ड तकनीक पर काम कर रहे थे। इन्हें अब स्वदेशी एनजीएन (नेस्ट जनरेशन नेटवर्क स्वीच) में बदला जा रहा है।
देश के ए श्रेणी के शहरों में तो इन्हें बदला भी जा चुका है। अब बी श्रेणी के शहरों में यह कार्य चल रहा है। इसके तहत प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, कोटा और अजमेर में एक्सचेंज को एनजीएन तकनीक में बदला जा रहा है।
इसके बाद सी और डी श्रेणी के शहरों में काम होगा। एनजीएन एक्सचेंज का कार्य जिन शहरों में पूरा होता जा रहा है, वहां के उपभोक्ता ग्रुुप बनाकर आपस में बात कर सकेंगे।
अजमेर में 23 हजार में से 3500 को बदला जा चुका है। उक्त सुविधा के लिए नम्बर बदलने और नए कनेक्शन की आवश्यकता भी नहीं होगी। अजमेर में उक्त सुविधा अप्रेल तक प्रारंभ होने की उम्मीद है।
यह करना होगा
उक्त सुविधा लेने के लिए उपभोक्ता को एक्सचेंज में जाकर आवेदन करना होगा और ग्रुप के सदस्यों के नम्बरों की सूची आदि उपलब्ध करानी होगी। उपभोक्ता के ग्रुप की संख्या के अनुसार प्लान लेना होगा। इसमें बेसिक फोन और मोबाइल दोनों उपभोक्ता शामिल हो सकेंगे। वीडियो कॉलिंग आदि की सुविधा के लिए नया उपकरण लेना होगा। काम पूरा होने के बाद अधिकृत रूप से प्लान आदि जारी होंगे।
फैक्ट फाइल
23 हजार उपभोक्ता अजमेर शहर में
- 16 हजार ब्रॉडबैंड कनेक्श अजमेर में
- 2 लाख मोबाइल उपभोक्ता जिले में
अजमेर टेलीफोन एक्सचेंज में 27 हजार लाइनों को एनजीएन में बदला जा रहा है, इसका उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक ने किया। एक्सचेंज के 3500 को शिफ्ट किया जा चुका है। इसके पूरा होने पर उपभोक्ताओं को ग्रुप बनाकर बात करने सहित कई सुविधाएं मिलेगी।
- नरसीलाल मीणा, मुख्य महाप्रबंधक बीएलएनएल
No comments:
Post a Comment