बीएसएनएल के नए सिम पर अनलिमिटेड कालिंग

जासं, इलाहाबाद : सरकारी क्षेत्र की संचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अनलिमिटेड कालिंग के दो और प्लान लांच किया। यह प्लान सिर्फ नए सिम पर ही लागू होंगे।

संचार क्षेत्र की निजी कंपनियों के अनलिमिटेड प्लान की टक्कर में बीएसएनएल ने भी गणतंत्र दिवस पर नया प्लान लांच कर दिया है। कम होती ग्राहकों की संख्या को देखते हुए बीएसएनएल ने नए अनलिमिटेड प्लान को नए सिम पर देने की घोषणा की है। बीएसएनएल के एजीएम रंजन पांडेय ने बताया कि वह नया सिम फ्री में दे रहे हैं। इस सिम पर पहला 149 का रिचार्ज कराने पर ग्राहक 30 दिन तक देश भर के सभी बीएसएनएल नंबर पर अनलिमिटेड बात कर सकते हैं। वहीं दूसरी कंपनियों के नंबरों पर बात करने के लिए रोजाना 30 मिनट दिया जाएगा, अर्थात महीने भर में 900 मिनट। इसके अलावा 439 रुपये का दूसरा प्लान हैं। इसमें तीन महीने तक बीएसएनएल से बीएसएनएल अनलिमिटेड और हर दिन 30 मिनट के हिसाब से 2700 मिनट किसी भी नंबर पर बात करने को मिलेगा। इस प्लान में इंटरनेट नहीं है। कंपनी ने यह प्लान उन लोगों को ध्यान में रखकर उतारा है, जिन्हें नेट की जरुरत नहीं है और सिर्फ बातें करनी है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए। इस सिम के लिए ग्राहक को स्मार्ट फोन भी खरीदने की जरुर नहीं होगी। यह योजना 31 मार्च तक रहेगी। महीने भर पहले कंपनी ने इंटरनेट के साथ कालिंग पैक 99 रुपये और 339 रुपये का लांच किया था। इसकी सफलता को देखते हुए नए सिम पर नए प्लान लांच किया है। उन्होंने बताया कि 249 रुपये के अनलिमिटेड ब्राडबैंड के प्लान को 31 मार्च तक के लिए कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment