खुशखबरी BSNL टू BSNL अनलिमिटेड कॉल के लिए प्लान पेश

एनएऩआई नई दिल्ली:- टेलिकॉम कंपनियों की प्रतिद्धंदिता में चांदी आम आदमी की है. रिलायंस जियो (Jio) को  टक्कर देने के लिए वोडाफोन (Vodafone) से लेकर एयरटेल (Airtel)और यहां तक की बीएसएनएल (BSNL) भी अपनी कमर कस चुकी है. एक के बाद एक नए प्लान पेश किए जा रहे हैं
जिनमें असीमित कॉल और मेसेजस के अलावा सस्ता या फ्री मोबाइल डाटा दिया जा रहा है. हालिया ऑफर है बीएसएनएल का, जो रविवार और रात्रि अवधि में की जाने वाली असीमित कॉल्स के लिए महज 49 रुपए ले रही है.

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी बीएसएनएल की स्कीम के बारे में सबसे जरूरी बात यह है कि यह केवल लैंडलाइन से की जाने वाली कॉल्स पर लागू होगा. इसके तहत मासिक किराया 99 रुपए हुआ करता था जिसे घटाकर 49 रुपए कर दिया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि लैंडलाइन सेवा की ओर नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने यह ‘एक्सपीरियंस लैंडलाइन 49’ प्लान पेश किया है.
इसके अलावा, 3 फरवरी को बीएसएनएल द्वारा किए गए ट्वीट के मुताबिक,  3जी मोबाइल इंटरनेट दर में कंपनी ने लगभग तीन चौथाई कटौती करने की घोषणा की. इस कटौती से कंपनी के एक विशेष पैक में एक जीबी डेटा की लागत 36 रूपये तक कम हो गई है. कंपनी के मुताबिक,  ‘बाजार में उपलब्ध मौजूदा डेटा एसटीवी पर चार गुना अतिरिक्त डेटा की पेशकश करेन का फैसला किया है.’ इसके अनुसार 291 रुपए के प्लान में अब ग्राहक को 28 दिन की वैधता के साथ 8जीबी डेटा मिलेगा. वहीं पहले इसमें 2जीबी डेटा था. अब 78 रुपए के प्लान में दोगुना डेटा 2जीबी मिलेगा. 

No comments:

Post a Comment