यहां 2510 बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार, सैलरी 40500 रुपए

नई दिल्ली : आज भारत के सामने जो समस्याएं फन फैलाएं खड़ी हैं उनमें से एक महत्त्वपूर्ण समस्या है बेरोजगारी। बेरोजगारी से तात्पर्य है कि लोगों के पास हाथ हैं किंतु काम नहीं; प्रशिक्षण है पर नौकरी नहीं। बेरोजगारी का अर्थ यह भी है कि लोगों को उनकी योग्यता के अनुसार कार्य उपलब्ध नहीं हो पाते।
भारत कि अनुवाद करें जनसंख्या प्रतिदिन बढती ही जा रही है परन्तु यहां पर्याप्त कार्यों की कमी है। शहरों में हजारों युवक-युवतियां नौकरी की तलाश में भटकते रहते हैं परन्तु उन्हें नौकरी नही मिलती। बता दें कि अापकी आपकी ये परेशानियां खत्म होने वाला है क्योंकि इंजीनियरिंग कर चुके युवा, व्यवसायिक व अनुभवी उम्मीदवारों के लिए हाल ही में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की ओर से जूनियर टेलीकॉम अधिकारी के रिक्त 2510 पदों पर भर्ती के लिए अावेदन मांगे है।

पोस्ट -   जूनियर टेलीकॉम अधिकारी

कुल - 2510 पद

नौकरी स्थान-   संपूर्ण भारत (ऑल इंडिया)

एेज- 18-30 वर्ष

सैलरी -    16400-40500 रुपए प्रतिमाह

शैक्षणिक योग्ता- इच्छुक आवेदकों के लिए संबंधित विषय में बीई/ बीटेक या एमएससी की डिग्री के साथ गेट परीक्षा 2017 में भाग लिया होना आवश्यक है।

चयन प्रक्रिया- गेट 2017 के माध्यम से।

आवेदन शुल्क -  सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए 500 रुपय एवं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को लिए 300 रुपए।

कैसे करें अावेदन - इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि 06 अप्रेल 2017 से पहले इस वेबसाइट पर http://www.bsnl.co.in/  जाकर आवेदन फार्म भर सकतें हैं।

अंतिम तिथि- 06 अप्रेल 2017

No comments:

Post a Comment