अब ग्रामीण भी उठाएंगे 3-जी सेवा का लाभ

किशगनंज। भारतीय संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल इन दिनों शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में 3-जी इंटरनेट सेवा को विस्तार देने में जुटा हुआ है। उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च के अंत तक 3-जी सेवा बहाल कर दी जाएगी। इसके बाद ग्रामीण उपभोक्ता भी बीएसएनएल की 3-जी इंटरनेट सेवा का लुत्फ उठा सकेंगे।

जिले में बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा आए दिन बाधित रहने की शिकायत रहती है। इसे दूर करने के लिए कंपनी कुल 38 3-जी बीटीएस लगाने की तैयारी कर रही है। दूरसंचार जिला अभियंता कुमार प्रियरंजन का कहना है कि शहरी क्षेत्रों के सभी एक्सचेंजों में नई तकनीक की 20 बीटीएस (टावर) लगाए जा चुके हैं और ग्रामीण इलाकों में 18 नए बीटीएस लगाने की प्रक्रिया चल रही है। 31 मार्च तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा। एक अप्रैल से पूरे जिले में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा बहाल हो जाने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि बीएसएनएल, जियो व अन्य निजी टेलीकॉम कंपनियों की फोर जी सर्विस के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते रणनीति बदलकर ग्रामीण उपभोक्ताओं की ओर रूख किया है।
-----------
थ्री जी सर्विस के लिए बनाए गए 18 नए प्वाइंट -

हाईस्पीड इंटरनेट सेवा बहाल करने को लेकर शहर में कुल 20 बीटीएस लगाए गए हैं। जिनमें बहादुरगंज में तीन, ठाकुरगंज में दो, बिशनपुर में एक शामिल हैं। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में 18 नए प्वाइंट बनाए गए हैं जहां 31 मार्च तक दो किलोमीटर रेंज वाले नए बीटीएस लगाए जा रहे हैं। ये प्वाइंट हैं, टेढ़ागाछ, तुलसिया, तैयबपुर, पौआखाली, रूईधासा, कोचाधामन, बेलवा, अलता कमालपुर, बुआलदह, पोठिया, जनताहाट, देसिया टोली, गलगलिया, चूराकुट्टी व छतरगाछ।

No comments:

Post a Comment