रिलायंस जियो ने फ्री इंटरनेट और वॉयस
कॉलिंग की सुविधा देकर जहां एक ओर लाखों यूज़र्स को फायदा पहुंचाया है तो
वहीं दूसरी ओर मौजूदा टेलीकॉम कम्पनियों को कड़ी टक्कर भी दी है। वैसे न
सिर्फ़ जियो दूसरी कम्पनियों को टक्कर दे रही है बल्कि दूसरी कम्पनियां भी
जियो को पीछे करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। आकर्षक प्लान पेश कर
तकरीबन हर टेलीकॉम कम्पनी ग्राहकों को अट्रैक करने की कोशिश में है।
इसी
कड़ी में सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर BSNL ने एक फ्री प्लॉन पेश किया है। ‘दिल
खोल के बोल’ नाम से लॉन्च किए गए इस ऑफर की ख़ास बात यह है कि इसके ज़रिए
यूज़र्स फ्री में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग कर सकेंगे। हालांकि कम्पनी का यह
प्लान केवल पोस्टपेड यूज़र्स के लिए है।
इस नए प्लान के तहत पोस्टपेड यूज़र्स भारत
में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग कर सकते हैं। इस प्लान के
लिए 799 रुपए देने होंगे। हालांकि शुरुआती चार महीनों के लिए प्रोमोशनल ऑफर
के तहत इसे 599 रुपए में दिया जाएगा। चार महीनों के बाद फिर से इसके लिए
799 रुपए लिया जाएगा। इस ऑफर की खासियत यह है कि रोमिंग पर भी यह लागू
होगा। बता दें कि मौजूदा दौर में टेलीकॉम कंपनियों के ऑफर्स रोमिंग पर लागू
नहीं होते हैं। इस प्लान के तहत पहले चार महीनों तक हर महीने 6जीबी डेटा
मिलेगा जिसके बाद सिर्फ़ 3जीबी ही डेटा दिया जाएगा।
ग़ौरतलब है कि इस प्लान के अलावा भी BSNL
ने पहले कई प्लान लॉन्च किए हैं। कंपनी सीईओ ने कहा था कि वो रिलायंस जियो
के एक एक प्लान की बराबरी टैरिफ दर टैरिफ करेंगे। आने वाले समय में कुछ और
भी सस्ते प्लान देखने को मिल सकते हैं।
No comments:
Post a Comment