बार्सिलोना. पब्लिक सेक्टर की टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड
(बीएसएनएल) 5 जी और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) को लॉन्च करने की तैयारी
शुरू कर दी है। कंपनी संभवतः मंगलवार को इसके लिए नोकिया के साथ समझौता
(एमओयू) करने जा रही है।
स्मार्ट सिटी कॉन्सेप्ट में उपयोगी है5जी
बीएसएनएल
के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, ‘4जी के बाद अब 5जी का भविष्य है, जो
स्मार्ट सिटीज जैसे कॉन्सेप्ट में खासी उपयोगी है। इस एमओयू से बीएसएनएल
को मौजूदा नेटवर्क को 5जी नेटवर्क में तब्दील करने में मदद मिलेगी।’
कल होगा यह समझौता
यह
एमओयू मंगलवार को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान होना है, जिससे नेटवर्क
को 4जी से 5जी में तब्दील करने का रास्ता साफ होगा। इसमें 5जी
डिमॉन्स्ट्रेशन, हाई स्पीड के फायदों को भुनाना और लोगों व डिवाइसेज को
जोड़ने की दिशा में बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए आईओटी का इस्तेमाल
शामिल है।
तलाशी जाएंगी नई संभावनाएं
नोकिया
और बीएसएनएल 5जी टेक्नोलॉजी कॉन्सेप्ट्स की शेयरिंग, नए प्रोडक्ट्स की
लॉन्चिंग और इनोवेशन के लिए मिलकर काम करेंगी। श्रीवास्तव ने कहा कि इस
समझौते के तहत भारतीय बाजार के लिए 5जी और आईओटी की संभावनाओं पर भी काम
किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment