रिलांयस जियो की प्राइम सर्विस लांच होने के
बाद टेलीकॉम कंपनियों में फिर से प्रतिस्पर्धा का दौर शुरू हो गया है. ऐसे
में कई टेलीकॉम कंपनियों द्वारा अपने प्लान में बदलाव किया जा रहा है. ऐसे
में हाल में सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर भारतीय संचार निगम लिमिटेड ने अपने
यूज़र्स के लिए नया प्लान लांच किया है,
जिसमे इन्टरनेट के साथ अनलिमिटेड वॉयस
कॉलिंग दी जाएगी. BSNL ने अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग वाला नया प्लान ‘Dil Khol
Ke Bol’ लांच किया है, जिसमे 599 रुपए में 6GB डाटा देने के साथ वॉइस
कालिंग दी जाएगी.
बीएसएनएल का यह प्लान भारत के सभी सर्कल के
पोस्टपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है जिसमे रुआती चार महीनों के लिए प्रोमोशनल
ऑफर के तहत इसे 599 रुपए में यह सेवा दी जाएगी, जिसके बाद 799 रुपए देने
होंगे. वही 6GB डाटा की जगह 3GB डाटा दिया जायेगा. इसके साथ ही बीएसएनएल का
यह प्लान रोमिंग में भी लागु रहेगा.
No comments:
Post a Comment