अब BSNL ने लॉन्च किया 'दिल खोल के बोल' प्लान, ये सब मिलेगा FREE

गैजेट डेस्क। जियो प्राइम को टक्कर देने के लिए एयरटेल के रोमिंग फ्री प्लान के बाद सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने 'दिल खोल के बोल' नाम का एक अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान शुरू किया है। यह प्लान कंपनी ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों के देश के 22 सर्कल में लिए लॉन्च किया है। कैसा है प्लान...
यह प्लान 599 रुपए का है, जिसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं, यह पैक रोमिंग में भी काम करेगा। यानी अगर आप रोमिंग में हैं और आपके फोन में 599 का ये पैक एक्टिवेट है तो आप देश भर में कहीं भी जाकर और कभी भी कॉल करें, आपके अकाउंट से कोई पैसा नहीं कटेगा।

No comments:

Post a Comment