हाल में मिली जानकारी में पता चला है कि
भारत संचार निगम लि. (BSNL) की सीमित फिक्स्ड मोबाइल टेलीफोनी (एफएमटी)
सर्विस पर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण की राय जल्दी ही आ सकती है.
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) भारत संचार निगम लि. (BSNL) की
सीमित फिक्स्ड मोबाइल टेलीफोनी (एफएमटी) सर्विसिस की समीक्षा कर रहा है,
जिसमे जल्दी ही इस पर कुछ निर्णय लिया जा सकता है.
बताया गया है कि मोबाइल ऑपरेटरों की
आपत्तियों के बाद यह कदम उठाया गया है, जिसमे ट्राई द्वारा समीक्षा की जा
रही है. ऐसे में जल्दी ही कुछ निर्णय आने की संभावना है. BSNL की यह सर्विस
एप्प आधारित सर्विस है. इससे मोबाइल फोन लैंडलाइन की तर्ज पर कार्डलेस फोन
में तब्दील हो जाता है और इससे घर के परिसर में कॉल की जा सकती है.
इसके बारे में ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा
ने बताया है कि हमारी टीम BSNL के साथ काम कर रही है. हमने एफएमटी सेवा के
पूरे ढांचे को समझने के लिए कुछ स्पष्टीकरण मांगे हैंं, इसके बाद ही इस पर
कुछ निर्णय लिया जा सकेगा.
No comments:
Post a Comment