249 रुपये में महीने भर के लिए हाइस्पीड अनलिमिटेड ब्राडबैंड

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : रिलायंस के जियो के धमाके के बाद भारत संचार निगम लिमिटेड में हलचल मच गई है। बीएसएनएल ने अपने लैंडलाइन उपभोक्ताओं के लिए 249 रुपये प्रति महीने पर हाई स्पीड अनलिमिटेड ब्रांडबैंड की सुविधा दे रहा है।
खास बात यह कि दो जीबी डेटा के इस्तेमाल तक दो एमबीपीएस की स्पीड दी जाएगी। इसके बाद एक एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। यह प्रमोशनल स्कीम केवल छह महीने के लिए दी जा रही है। बृहस्पतिवार को राजनगर स्थित दूरसंचार कार्यालय परिसर में महाप्रबंधक संजीव त्यागी ने इन नए प्लानों के बारे में जानकारी सार्वजनिक कर लांच किया।
त्यागी ने कहा कि उपभोक्ताओं का रेस्पांस अच्छा आने पर इस योजना को बढ़ाया भी जा सकता है। गौरतलब है कि रिलायंस ने जियो 4जी प्लान लांच कर बाजार में दूरसंचार के क्षेत्र में काम कर रही निजी कंपनियों व बीएसएनएल को टक्कर दी है। आलम यह कि यह हाई स्पीड सिम लेने के लिए लोग दिवाने हो गए हैं। बीएसएनएल ने आनन-फानन में पांच नए सस्ते प्लान लांच कर उपभोक्ताओं को कहीं न जाए इसके लिए कवायद तेज कर दी है। 249 का प्लान छह महीने के लिए लांच किया गया है।
बीएसएनएल के नए प्लान :
-249 में हाई स्पीड अनलिमिटेड ब्राडबैंड सेवा-छह महीने तक
-1199 में दो जीबी पर दो एमबीपीएस स्पीड एक महीने तक
इसके साथ का¨लग फ्री रहेगी।
-499 पर हाई स्पीड ब्राडबैंड सेवा
-911 रुपये में 50 जीबी डेटा व 10 एमबीपीएस स्पीड। 50 जीबी के बाद डेटा डाउनलोड करने व इस्तेमाल करने पर एक एमबीपीएस की स्पीड।
-1299 में 100 जीबी डेटा का इस्तेमाल करने तक 10 एमबीपीएस की स्पीड। इसके बाद एक एमबीपीएस की स्पीड

यह सारे प्लान ब्राडबैंड कनेक्शन के लिए हैं। यह अन्य से बेहतर व विश्वसनीय है। लांचिग के बाद कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इसके लिए उपभोक्ता अपने लैंड लाइन से आर्डर बुक कर सकता है। कार्यालय में सूचना दर्ज करा सकता है। 

No comments:

Post a Comment