बेंगलूर। 4G शुरूआत के बाद अब देश को 5G मिल सकता है,
दूरसंचार संचिव जेएस दीपक ने कहा कि हम इंटरनेट ऑफ थिंग्स में प्रवेश कर
रहे हैँ, ऐसे में इस बात की संभावना है कि बाकी देशों की तरह हमारे देश को
5G मिले।
उन्होंने कहा कि हमें बाकी देशों के 25 सालों के बाद 2जी मिला कम से कम विकसित दुनिया से, इसी प्रकार 3 जी उस समय मिला जबकि एक दशक पहले ही अमेरिका और यूरोप में पहुंच चुका था। इस प्रकार अगर 4जी उसे वैश्विक रूप से पेश किए जाने के 5 वर्ष बाद भारत में पहुंचा है, लेकिन 5जी के मामले में ऐसी संभावना है कि यह हमें बाकी दुनिया के साथ ही मिलेगा।’’ इससे हमें पहले से चल रहे अंतर को मिटाने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि आई.ओ.टी. से अगले 5-6 वर्ष में कनैक्टिड उपकरणों की संख्या 50 अरब हो जाएगी और इससे भारत को कम से कम 15 अरब डॉलर के कारोबार के अवसर मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि हमें बाकी देशों के 25 सालों के बाद 2जी मिला कम से कम विकसित दुनिया से, इसी प्रकार 3 जी उस समय मिला जबकि एक दशक पहले ही अमेरिका और यूरोप में पहुंच चुका था। इस प्रकार अगर 4जी उसे वैश्विक रूप से पेश किए जाने के 5 वर्ष बाद भारत में पहुंचा है, लेकिन 5जी के मामले में ऐसी संभावना है कि यह हमें बाकी दुनिया के साथ ही मिलेगा।’’ इससे हमें पहले से चल रहे अंतर को मिटाने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि आई.ओ.टी. से अगले 5-6 वर्ष में कनैक्टिड उपकरणों की संख्या 50 अरब हो जाएगी और इससे भारत को कम से कम 15 अरब डॉलर के कारोबार के अवसर मिलेंगे।
No comments:
Post a Comment