बीएसएनएल कनेक्शन 49 रुपए में, संडे फ्री कॉलिंग

एजुकेशन रिपोर्टर | बिलासपुर भारत संचार निगम लिमिटेड उपभोक्ताओं को लैंड लाइन कनेक्शन 49 रुपए में दे रहा है। बीएसएनएल की यह सुविधा शहरी और ग्रामीण दोनों उपभोक्ताओं को मिलेगी। लैंड लाइन कनेक्शन की इस सुविधा से 1 जीबी डेटा भी दिया जाएगा। इसकी सुविधा 2 एमबीपीएस होगी।
बीएसएनएल ने उपभोक्ताओं के लिए नई स्कीम शुरू की है। इस स्कीम में उपभोक्ता महज 49 रुपए महीने के किराए पर लैंडलाइन कनेक्शन चला सकेगा। इस प्लान में कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ता से बीएसएनएल की ओर से संस्थापन शुल्क 600 रुपए भी नहीं लिया जाएगा। इस प्लान से बीएसएनएल के लैंडलाइन उपभोक्ताओं की संख्या में वृद्धि हो सकती है। वर्तमान में लैंड लाइन कनेक्शनधारियों की संख्या कम है जिसे बढ़ाने के लिए योजना को आकर्षक रुप दिया गया है। कनेक्शन लेने की तारीख से 6 माह तक फोन का किराया 49 रुपए रहेगा। इसके बाद यह कनेक्शन अपने आप लैंडलाइन के जनरल प्लान (240 प्रति माह शहरी व 180 रुपए ग्रामीण) में बदल जाएगा। इस प्लान में पहले 6 माह में ब्रॉड बैंड का हर माह किराया 249 रुपए रहेगा और 6 माह के बाद यह 499 रुपए के अनलिमिटेड प्लान में बदल जाएगा। बीएसएनएल बिलासपुर के जीएम प्रशांत त्रिवेदी ने कहा कि इस प्लान के बाद हर रविवार को किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉल किए जा सकेंगे।

1 रुपए में 1 जीबी डेटा

बीएसएनएल ने यह प्लान नेट यूजर्स को आकर्षित करने के लिए भी बनाया है। यूजर्स इस प्लान में अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड डाटा डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें उन्हें डाटा लिमिट की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। इस प्लान में 2एमबीपीएस स्पीड दी जाएगी। बीएसएनएल के अनुसार यूज़र्स 249 रुपए के इस प्लान में 300 जीबी तक डाटा डाउनलोड कर सकेंगे। जिसके अनुसार ग्राहकों को 1 रुपए से भी कम में 1 जीबी डाटा मिलेगा।

आवेदन के लिए बेहद आसान तरीका

उपभोक्ताओं को आवेदन के लिए सामान्य तरीके से आवेदन करना होगा। बीएसएनएल के किसी भी कार्यालय से कनेक्शन लेने के फार्म के साथ खुद की फोटो और एड्रेस प्रूफ के साथ आवेदन किया जा सकता है। इंटरनेट भी फार्म डाउनलोड किया जा सकता है। 

No comments:

Post a Comment