बीएसएनएल अधिकारियों का धरना शुरू

पटना | बीएसएनएलके बिहार दूरसंचार परिमंडल के 800 से अधिक अधिकारियों का वेतन पुनरीक्षण 2007 मे हुआ, परंतु उससे संबंधित मामले आज भी लंबित हैं।
इस मुद्दे के साथ अन्य मांगों के समर्थन में बीएसएनएल अधिकारियों ने मंगलवार को पटना के संचार सदन में दो दिवसीय धरना-प्रदर्शन की शुरुआत की। सैकड़ों की संख्या में जुटे अधिकारियों की आमसभा की अध्यक्षता रंजन कुमार ने की। सभा को रतीश कुमार, वशी अहमद, कृष्ण कुमार ने संबोधित किया। उन्होंने जेटीओ, जेएओ एवं एसडीई, एओ के लिए ई-2 एवं ई-3 लागू करने तथा पे-पैरिटी को लागू करने की मांग की। 

No comments:

Post a Comment