सिर्फ एक मिस्ड कॉल देकर पाए फ्री 4 जी डाटा

नई दिल्ली। रिलायंस जियों के धमाकेदार वेलकम ऑफर और उसके बाद के सस्ते प्लान, इन सभी मुफत सुविधाओं ने जहां यूजऱ्स को चौका दिया हैं वहीं र्माकेट के अन्य टेलिकॉम कंपनीयों को भी हैरानी में डाल दिया हैं।

लेकिन हाल ही में एयरटेल, वोडाफोन, बीएसएनएल जैसी कंपनीओं ने जियो रिलायंस के इन फ्री ऑफर्स को टक्कर देते हुए शानदार ऑफर्स पेश किये है। आपको बता दे कि एयरटेल ने अपने यूज़र्स के लिए 5 जीबी फ्री डाटा पैक का ऑफर निकाला है। इस ऑफर तहत आपके एक मिस्ड कॉल देने मात्र से आपको 1जीबी 4 जी इंटरनेट डाटा पैक फ्री में मिल सकता है।

ऑफर कैसे पाए।
रिलायंस जियों सिम के लॉच होने के बाद से एयरटेल ने भी अपने यूज़र्स को फ्री ऑफर  देते हुए खुश कर दिया है। एयरटेल अपने 4 जी सेवाओं को 3 जी यूज़र्स थ्रू प्रमोट कर रहा है। वे अपने 3 जी यूज़र्स को 4 जी में बदलने के लिए प्रेरित कर रहे है जिससे कि वे फ्री 4 जी डाटा पैक का लुत्व उठा सके। यह 1 जीबी मुफ्त सेवा की अवधि मात्र 28 दिनों के लिए उपलब्ध होगी।

इस ऑफर को पाने के लिए यूज़र को एयरटेल के टोल फ्री नम्बर पर मिस्ड कॉल देना होगा। कॉल डिस्कनेक्त होने के तुरंत बाद ही आपको 1 जीबी फ्री डाटा पैक का क्रेडिट मैसेज सेंड कर दिया जाएगा, जिसकी वैलिडीटी 28 दिनों की होगी। रु121’2रु डाइल कर आप अपना 4 जी डाटा पैक चेक कर सकते है।

No comments:

Post a Comment