ट्राईने टेलीकॉम कंपनियों से कहा है कि जिस तरह से वे टॉवर साझा करती हैं
उसी तरह सामूहिक रूप से वाईफाई हॉट स्पॉट जोन बनाने की दिशा में भी काम
करें। दूरसंचार नियामक ने सार्वजनिक जगहों पर लोगों को फ्री या सस्ता डाटा
उपलब्ध कराने के लिए इसे जरूरी बताया है।
यदि कंपनियां साथ आती हैं तो उन्हें सरकार और ट्राई की ओर से मदद मिल सकती है। ट्राई ने उन्हें नेशनल हाईवे, स्टेट हाइवे, मुख्य मार्गों के साथ ही प्रमुख स्थानों पर अलग से डक्ट, विशेषीकृत पाइप बिछाने की दिशा में सामूहिक रूप से काम करने को कहा है। शेष| पेज 9 पर
टॉवरकंपनियों के एसोसिएशन ‘ताइपा’ से कहा है कि बीएसएनएल करीब 50,000 वाईफाई हॉट स्पॉट लगा रही है। इसी तरह जियो करीब 10 लाख वाईफाई हॉट स्पॉट लगा रही है। एमटीएनएल, एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन भी इस दिशा में काम कर रही हैं। लेकिन ये सभी कंपनियां अपने ग्राहकों को ध्यान में रखकर ऐसा कर रही हैं। यदि सभी कंपनियां सामूहिक रूप से ऐसे जोन स्थापित करने पर काम करें तो लाेगों को 70% तक सस्ता डाटा वाईफाई हॉट स्पॉट से मिल सकता है। मिलकर काम करेंगी तो उनकी लागत में कमी आएगी। फिलहाल बीएसएनएल और जियो ने अपने ग्राहकों को उनके चुने डाटा प्लान से दोगुना डाटा इन वाईफाई जोन से मुफ्त देने का वादा किया है।
वर्जन:
पहले सभी कंपनियां अपने-अपने टावर लगाती थीं। इससे खर्च ज्यादा होता था। कवरेज कम थी। लेकिन जब से कंपनियों ने टॉवर साझा करने शुरू किए तब से कवरेज बढ़ा है और लागत भी कम हुई है। ऐसे में संयुक्त वाईफाई योजना, डाटा क्षेत्र में नई क्रांति ला सकती है। इसीलिए हमने ऑपरेटरों को यह सुझाव दिया है।
-आरएस शर्मा, चेयरमैन, ट्राई
यदि कंपनियां साथ आती हैं तो उन्हें सरकार और ट्राई की ओर से मदद मिल सकती है। ट्राई ने उन्हें नेशनल हाईवे, स्टेट हाइवे, मुख्य मार्गों के साथ ही प्रमुख स्थानों पर अलग से डक्ट, विशेषीकृत पाइप बिछाने की दिशा में सामूहिक रूप से काम करने को कहा है। शेष| पेज 9 पर
टॉवरकंपनियों के एसोसिएशन ‘ताइपा’ से कहा है कि बीएसएनएल करीब 50,000 वाईफाई हॉट स्पॉट लगा रही है। इसी तरह जियो करीब 10 लाख वाईफाई हॉट स्पॉट लगा रही है। एमटीएनएल, एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन भी इस दिशा में काम कर रही हैं। लेकिन ये सभी कंपनियां अपने ग्राहकों को ध्यान में रखकर ऐसा कर रही हैं। यदि सभी कंपनियां सामूहिक रूप से ऐसे जोन स्थापित करने पर काम करें तो लाेगों को 70% तक सस्ता डाटा वाईफाई हॉट स्पॉट से मिल सकता है। मिलकर काम करेंगी तो उनकी लागत में कमी आएगी। फिलहाल बीएसएनएल और जियो ने अपने ग्राहकों को उनके चुने डाटा प्लान से दोगुना डाटा इन वाईफाई जोन से मुफ्त देने का वादा किया है।
वर्जन:
पहले सभी कंपनियां अपने-अपने टावर लगाती थीं। इससे खर्च ज्यादा होता था। कवरेज कम थी। लेकिन जब से कंपनियों ने टॉवर साझा करने शुरू किए तब से कवरेज बढ़ा है और लागत भी कम हुई है। ऐसे में संयुक्त वाईफाई योजना, डाटा क्षेत्र में नई क्रांति ला सकती है। इसीलिए हमने ऑपरेटरों को यह सुझाव दिया है।
-आरएस शर्मा, चेयरमैन, ट्राई
No comments:
Post a Comment