बीएसएनएल अधिकारियों का दूसरे दिन भी भूख हड़ताल जारी

भागलपुर । बीएसएनएल के मुख्य दूरभाष केंद्र पर यूनाइटेड फोरम (ऑल इंडिया ग्रेजुएट इंजीनियर संगठन व, ऑल इंडिया बीएसएनएल ऑफिसर संगठन, संचार निगम लिमिटेड इंजीनियर्स संगठन) द्वारा मनोज कुमार चौधरी की अध्यक्षता में दिन के 11 बजे से शाम पांच बजे तक भूख हड़ताल कार्यक्रम का आयोजन दूसरे भी
जारी रहा। बुधवार को विकास कुमार, रमण पंचानन सिंह, शिवशंकर प्रसाद व सुशील कुमार भूख हड़ताल पर बैठे थे। हड़ताली सदस्यों के साथ-साथ बीएसएनएल के सारे अधिकारी मिलकर अपनी मांगों को जायज मानते हुए प्रबंधन पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 में ही बीएसएनएल बना, लेकिन बीएसएनएल प्रबंधन सोलह सालों के बाद विभाग के हित में अपने अधिकारियों की लंबित मांगों को पूरा नहीं कर पाया है। विभाग को लाभ पहुंचाने के बाद भी अधिकारियों की मांगें पूरी नहीं की जा रही है। वक्ताओं ने कहा कि यदि प्रबंधन कमेटी मांगों की अनदेखी करेगी तो आगे अनिश्चितकालीन काम रोको हड़ताल किया जाएगा। पीएसयू पदानुक्रम लागू किया जाए, 30 प्रतिशत पेंशन का लाभ मिले आदि मांगें शामिल हैं। एसएनइए के जिला सचिव अखिलेश्वर पासवान, संजय कुमार कनोजिया, दयाकांत प्रसाद, अरविंद कुमार सिंह, मोहित कुमार, सुशील कुमार आदि इस मौके पर मौजूद थे। यह कार्यक्रम गुरुवार को भी जारी रहेगा।  

No comments:

Post a Comment