सिफारिशें लागू करने में देरी पर भड़के बीएसएनएल कर्मी

जागरण संवाददाता, एटा: मंगलवार को कचहरी रोड स्थित एटा दूरभाष केंद्र विभागीय अधिकारियों की नारेबाजी से गूंज उठा। जहां खान समिति की सिफारिशों को लागू करने में लापरवाही बरत रही केंद्र सरकार और निगम के खिलाफ बीएसएनएल कर्मियों ने अपना मोर्चा खोल दिया।
बीएसएनएल अधिकारियों की यूनियनों की ज्वाइंट फोरम द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में अपनी मांगें पूरी करने के लिए निगम के अधिकारियों को ज्ञापन भेजा गया।
बैठक में बोलते हुए फोरम के पदाधिकारी एके ¨सह पुंढीर ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ निगम के अधिकारियों को अधीनस्थ अधिकारियों की समस्याओं से कोई सरोकार ही नहीं रह गया है। ऐसे में अधिकारियों और कर्मचारियों को होने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए आला अधिकारी अपने स्तर पर कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं। जिसका खामियाजा निचले स्तर पर सभी को उठाना पड़ रहा है। बैठक में जीएल मीणा ने खान समिति की सिफारिशों को लागू न करने पर केंद्र सरकार व निगम के आलाधिकारियों की आलोचना की। वहीं फोरम के सदस्यों ने धरना प्रदर्शन में अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर श्यामवीर ¨सह, डीआर वर्मा, मनोज कुमार, एके जैन, ओपी शर्मा, अर¨वद कुमार, वीपी ¨सह, डीके यादव, वीएन ¨सह, जेपी ¨सह, अनिल वर्मा आदि अधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment