रिलायंस जियो से मुकाबला करने के लिए सस्ते प्लान लाएगी बीएसएनएल

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम (बीएसएनएल) ने इस क्षेत्र में रिलायंस जियो के प्रवेश को सभी मौजूदा कंपनियों के लिए ‘चुनौती’ करार दिया, लेकिन कहा कि वह ‘शुल्क दर के मामले में’ इस कड़ी प्रतिस्पर्धा का मुकाबला करेगी। बीएसएनएल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र की यह कंपनी भविष्य में शुल्क दरों को लेकर आक्रामक रुख अपनाएगी।

श्रीवास्तव ने कहा, ‘यह तो बाजार में अपना अस्तित्व बचाये रखने का सवाल है… शुल्क दर शुल्क, जियो को समान स्तर पर आने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। अगर जियो के शुल्क दर आक्रामक हैं जो बीएसएनएल व अन्य सभी दूरसंचार कंपनियों के शुल्क दर भी आक्रामक होने वाले हैं।’ उल्लेखनीय है कि रिलायंस जियो के 4जी प्लान सार्वजनिक होने के एक दिन बाद ही बीएसएनएल ने अनलिमिटेड वायरलाइन ब्राडबैंड प्लान की घोषणा की। इस प्लान में बड़े पैमाने पर डेटा इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए डाउनलोड शुल्क एक रुपए प्रति जीबी से भी कम पड़ेगा।

श्रीवास्तव ने जियो के बाजार में प्रवेश को ‘सभी कंपनियों के लिए चुनौती’ बताया और कहा कि प्रतिस्पर्धा ग्राहकों के लिए अच्छी है क्योंकि इससे बेहतर पेशकश की राह खुलेगी। उन्होंने कहा, ‘जहां तक चुनौती का सवाल है तो हम इससे बच नहीं सकते.. मेरा मानना है कि बीएसएनएल इस स्थिति में है कि रिलायंस जियो के शुल्क दरों का बहुत सफलता के साथ मुकाबला कर सके क्योंकि हम मौजूदा परिचालक हैं। हम लैंडलाइन व आप्टिकल फाइबर परिचालक हैं इसलिए हमारा ब्राडबैंड शुल्क हमारे अपने नेटवर्क पर रहता है हमें खरीदकर, निवेश कर और फिर पेशकश करने की जरूरत नहीं है।’ क्या बीएसएनएल भी और आक्रामक शुल्क दर पेश करेगी इस सवाल पर श्रीवास्तव ने कहा,‘ निसंदेह, इसमें कोई शक नहीं है।’

No comments:

Post a Comment