नई दिल्ली। ट्राई ने चौथी बार जून 2016
में भी बीएसएनएल को शीर्ष बताया, मासिक विकास दर एवं नए ग्राहकों को जोड़ने
में सभी प्रमुख मोबाइल सेवा प्रदाता को पीछे छोड़ते हुए, बीएसएनएल पांचवा
सबसे बड़ा मोबाइल सेवा प्रदाता बन गया है।
सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार
निगम लिमिटेड ने जून 2016 में नए वायरलेस कनेक्शन देने में पूरे देश में
अपनी उच्चतम विकास दर दर्ज की है। मासिक विकास दर एवं नए ग्राहकों को जोड़ने
में सभी प्रमुख मोबाइल सेवा प्रदाता को पीछे छोड़ते हुए, बीएसएनएल देश का
पांचवा सबसे बड़ा मोबाइल सेवा प्रदाता बन गया है ।
बीएसएनएल ने जून 2016 में सभी बड़े
मोबाइल आपरेटर को पीछे छोड़ते हुए उच्चतम विकास दर 1.48% की उपलब्धि हासिल
की है। ट्राई की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार बीएसएनएल ने 13.03 लाख नए
मोबाइल ग्राहकों को जोड़ते हुए बाजार की साझेदारी में 8.54% से 8.65% की बढ़त
बनाई है जिससे बीएसएनएल देश का पांचवा सबसे बड़ा मोबाइल सेवा प्रदाता बन
गया है। जैसा कि पहले बताया गया है कि पिछली जुलाई 2015 से सम्पूर्ण भारत
में निशुल्क रोमिंग के बाद से बीएसएनएल ने मासिक विकास दर और नए मोबाइल
ग्राहकों को जोड़ने की दिशा में लगातार उच्च प्रदर्शन किया है ।
बीएसएनएल का पिछले वित्तीय वर्ष से
मोबाइल नंबर पोर्टबिलिटी [एम.एन.पी] हमेशा सकारात्मक रहा है जिसे इस
वित्तीय वर्ष में भी बनाए रखा गया है, अप्रैल 2016 से एम.एन.पी के अंतर्गत
पोर्ट इन ग्राहकों की संख्या 0.25 मिलियन प्रति माह हैं।
इधर बीएसएनएल की ओर से कुछ बड़ी पहल भी
की गई हैं जिसके अंतर्गत बिना किसी स्पीड संबंधी रुकावट और शर्तों के
वास्तविक अनलिमिटेड नए डाटा एसटीवी -1099 पेश किया गया है, जिसके साथ 10
जीबी डाटा को देने वाला एसटीवी-549 और 2 जीबी डाटा को देने वाला एसटीवी-156
प्रस्तुत किए हैं जो मौजूदा बाजार में सबसे सस्ती दरों में हैं।
बीएसएनएल बोर्ड के निदेशक (सी॰एम)
श्री आर के मित्तल ने बताया कि “हम अपने उन सभी सम्मानित ग्राहकों के
शुक्रगुजार हैं जिनका हम पर विश्वास है। जिन्हें हम कम दरों पर बेहतर
सेवाएं देने को कटिबद्ध हैं।“
No comments:
Post a Comment